इंडिया न्यूज, हरियाणा-कैथल Newly-appointed-dc-did-surprise-inspection-of-district-hospital: नवनियुक्त डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डॉक्टर्स को दिशा-निर्देश दिए और ईलाज के लिए पहुंचे मरीजों का हाल-चाल जाना।
उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए आने वाले सभी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। जो भी व्यक्ति ईलाज के लिए आता है तो उससे सौहार्द पूर्ण वातावरण में अच्छा व्यवहार करके उसका ईलाज करें, जिससे संबंधित व्यक्ति को जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होगी। पीएनडीटी एक्ट के तहत सभी अल्ट्रासाउंड केेंद्रों पर पैनी नजर बनाकर रखें, ताकि कहीं भी लिंग जांच का मामला घटित नहीं हो। इस विषय पर बहुत ही सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करने की जरूरत है।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने निरीक्षण के दौरान एमरजैंसी वार्ड, ओपीडी, दंत चिकित्सक रूम, त्वचा विशेषज्ञ कक्ष, आयुष वार्ड, शिशू गहन चिकित्सा वार्ड, पीएमओ कार्यालय, एंबुलैंस कार्यालय इत्यादि स्थानों पर दी जाने वाली सभी सेवाओं की जांच की। उन्होंने दवाई देने वाले काउंटर पर जाकर निर्देश दिए कि मरीजों को सभी दवाईयां अस्पताल से ही मिलनी चाहिए, ताकि सभी को स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ के साथ-साथ उनके धन की बचत हो। उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछा कि अगर अस्पताल के लिए कोई जरूरत है तो उसकी रिपोर्ट बनाकर दें, ताकि हैडक्वार्टर से तालमेल करके उसे पूरा किया जा सके।
इस मौके पर इस अवसर पर डॉ. रेनू चावला, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. राजीव मित्तल, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डॉ. गौरव पूनिया, प्रवीण मौजूद रहे।
अस्पताल में लाईन में लगे राजेश धुंधरेहड़ी ने शिकायत की कि बिना लाईन के लोगों को पहले बुलाया जा रहा है, जबकि हम काफी समय से लाईन में लगे हैं। फूल कुमार जखौली और गंगा राम ने भी उपायुक्त के समक्ष यही बात कही। इस पर उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल तुरंत संबंधित डॉक्टर के कमरे में गई। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी मरीज के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए, सभी को सम्मान देते हुए प्राथमिकता के आधार पर चैकअप और ईलाज करें। इस विषय को लेकर भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नजर नही आनी चाहिए।
Read More: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित,यहां देखें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…