चौटाला की जनसभा में सेल्फी लेने पर युवक को टोका, प्रधानमंत्री को भी अपशब्द,कहा कमबख्त मोदी ने शुरू की सेल्फी
हरियाणा में खाली सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का बयान,सरकार कर रही है जान भुज के देरी
इनेलो  कैंडिडेट की होगी जीत,विपक्षियों की होगी जमानत जब्त : पूर्व मुख्यमंत्री
इंडिया न्यूज, रोहतक:
रोहतक पहुंचे इनेलो के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल जाने के बाद भी नहीं सुधरेअपने भाषण के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना गांव में घूमने वाले आवारा सांड से कर दी, यही नहीं चौटाला की जनसभा में सेल्फी ले रहे एक युवक के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नकारा कह दिया, ओम प्रकाश चौटाला आज रोहतक में 25 सितंबर को जींद में होने वाले चौधरी देवीलाल के जन्मदिन के कार्यक्रम पर निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे वहीं दूसरी ओर किसानों के बहाने भी ओम प्रकाश चौटाला ने सरकार को घेरा वह हरियाणा में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी की जीत का दावा किया है
इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला फिलहाल 10 साल की सजा काट के बाहर आए हुए लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी ओमप्रकाश चौटाला के बिगड़े बोल आज भी कायम है।एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना गांव में घूमने वाले आवारा सांड से कर डाली, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हमारे गांव में आवारा घूमने वाले सांड को खट्टर कहते हैं। ओम प्रकाश चौटाला यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अपशब्द कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी जनसभा में अपने नेता की सेल्फी ले रहे एक युवक को बीच में टोकते हुए  कहा कि कमबख्त मोदी जब से आया है सेल्फी का चलन चल पड़ा है। गौरतलब है कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल 10 साल की सजा काट के बाहर आए हैं ऐसे में ओम प्रकाश चौटाला दूसरे ने दूसरे नेताओं के प्रति अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ओम प्रकाश चौटाला आज रोहतक में कार्यकतार्ओं की बैठक ले रहे थे क्योंकि 25 सितंबर को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर जींद में कार्यक्रम होना है जिसका निमंत्रण देने के लिए ओपी चौटाला रोहतक पहुंचें थे बाद में अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है खासतौर पर किसान, किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है जो देश के अन्नदाता के साथ अन्याय है। उन्होंने ऐलनाबाद में होने उपचुनाव को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा ऐलनाबाद में सरकार जानबूझकर चुनाव के लिए देरी कर रही है इसलिए आने वाले समय में इनेलो की सरकार होगी