Election Commission ने मतगणना के लगभग 20 दिन बाद दिया कांग्रेस के एक-एक आरोप का जवाब, साथ ही ये..नसीहत भी दी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Election Commission : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके तहत ईवीएम में गड़बड़ी से लेकर बूथों पर वोट न डालने देने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी, लेकिन अब मतगणना के लगभग 20 दिन बाद चुनाव आयोग ने तक़रीबन 1600 पन्नों में एक-एक आरोप का जवाब दिया है , आयोग ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह के आधारहीन आरोप लगाए गए, उससे अराजकता फैलने का डर है।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस से सख्त और ठोस कदम उठाने की अपील की है। साथ ही फालतू शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आग्रह किया है। इलेक्शन कमीशन ने साफ कहा कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण ‘त्रुटिहीन’ था और कांग्रेस उम्मीदवारों या एजेंटों की निगरानी में किया गया था। 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी इसका फिर से सत्यापन करते हैं. 1600 पन्नों में भेजे गए जवाब में कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया शामिल की गई।
बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में 26 शिकायतें की थीं। वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान हुई अनियमितताओं के आरोपों को निराधार बताकर आरोपों को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं, आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को वोटिंग और काउंटिंग जैसे संवेदनशील समय पर इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाने को लेकर चेताया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं।
Jind Crime News : पुत्रवधु की इस हरकत से आहत महिला और उसके बेटे ने किया सुसाइड
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…