Bollywood Corona: कैटरीना कैफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग Continue

नई दिल्ली/

कोरोना किसी को भी बख्स नहीं रहा है बॉलीवुड में पहले ही कोरोना दस्तक दे चुका पहले विक्की कौशल, फिर अक्षय कुमार और अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कोरोना संक्रमण ने चपेट में ले लिया है. जिस वजह से कैटरीना अब होम कोरंटीन हो गईं हैं.बता दें इन्ही दिनों ‘टाइगर 3’ की भी शूटिंग चल रही है. जिसे सलमान खान ने बंद नहीं होने दिया।

बॉलीवुड में कोरोना केसेज बढ़ने के चलते ढ़ेरों  प्रोजेक्ट और शूटिंग में देरी हो रही है. अक्षय कुमार से लेकर भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसे तमाम स्टार्स कोरोना संक्रमित हैं।

ऐसे में इन स्टार्स की फिल्में प्रभावित हो रही हैं, लेकिन कैटरीना कैफ की टाइगर 3 के साथ ऐसा नहीं है. सलमान खान और कैटरीना की आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर नई डिटेल्स सामने आई है।

 

जानकारी है कि कैटरीना कैफ के कोरोना पॉजिटिव होने का टाइगर 3 की शूटिंग पर असर नहीं पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म की शूटिंग जारी है, इसपर कोई असर नहीं पड़ा है।

शूटिंग एसे मूमेंट पर कैसे जारी है?

टाइगर 3 में एक्शन अवतार में नजर आने वाली कैटरीना कैफ ने करीब 21-22 दिनों में अपने काम को पूरा किया, बताया जा रहा है कि अब उनका अपकमिंग शेड्यूल अप्रैल के अंत में है।

टाईगर 3 में किस तरह किए गए बदलाव

तब तक वह कोरोना से ठीक हो जाएंगी, और अपने हिस्से का काम फिर से शुरू कर पाएंगी. बता दें इस बार टाइगर फिल्म की फ्रेंचाइजी में सबसे बड़ा बदलाव विलेन का देखने को मिलेगा।

क्योंकि इस बार विलेन के तौर पर एक्टर इमरान हाशमी की एंट्री हुई है, पहला मौका होगा जब पर्दे पर सलमान और इमरान हाशमी आपस में भिड़ते नजर आएंगे।

राधे का क्या बिगाड़ेगा कोरोना ?

कोरोना की वजह से एक बार फिर सलमान खान की राधे की रिलीज डेट बदल सकती है. खबरें हैं कि अगर लॉकडाउन रहा तो 13 मई को रिलीज होने वाली राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड(radhe yar most wanted) भाई की रिलीज डेट को पोस्टपोंड(postpond) किया जा सकता है।

सलमान खान ने  लगवाई कोरोना वैक्सीन?
टाइगर 3 के शूट के बीच सलमान खान ने कोरोना वैक्सीननेशन का फर्स्ट डोज लगवा लिया है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट भी किया था।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

3 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

3 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

3 weeks ago