Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव में हारी कांग्रेस पर...पार्टी समर्थक की कैसे हो गई बल्ले-बल्ले, जानें
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक रोचक मामला सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के समर्थक ने इनेलो के समर्थक से 20 लाख रुपये मूल्य का ट्रक जीत लिया है। इस घटना ने राजनीतिक चर्चाओं के बीच एक अनोखी कहानी को जन्म दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आफताब अहमद की जीत के बाद उनके समर्थक औरंगजेब ने इनेलो के ताहिर हुसैन के समर्थक युसूफ से शर्त लगाई थी। शर्त के अनुसार, यदि आफताब ने ताहिर को 20 हजार से अधिक मतों से हराया, तो युसूफ को अपना 12 टायर वाला ट्रक औरंगजेब को देना था। वहीं, अगर ऐसा नहीं हुआ, तो औरंगजेब को युसूफ को 6 लाख 10 हजार रुपये की नकद राशि देनी थी।
इस शर्त को आधिकारिक रूप देने के लिए 27 सितंबर को एक हलफनामा भी तैयार किया गया, जिसे नोटरीकृत करवाया गया। तय हुआ कि गवाह खूबी इस मामले के सभी दस्तावेजों की देखरेख करेगा। जब मतगणना हुई और आफताब को विजेता घोषित किया गया, तो औरंगजेब ने युसूफ से ट्रक लेने का अधिकार प्राप्त कर लिया।
युसूफ ने ट्रक सौंप दिया, जबकि इस ट्रक की वर्तमान बाजार मूल्य 20 लाख रुपये बताई गई है। अब यह ट्रक औरंगजेब के पास है, और इसकी किस्तें भी युसूफ को चुकानी होंगी। इस घटना ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि इलाके में भी चर्चाओं का विषय बन गया है।
मतदान के मामले में नूंह जिला प्रदेश के पिछड़े जिलों में शुमार है, लेकिन इस बार यहां का मतदान प्रतिशत 74.42 प्रतिशत रहा, जो कि राज्य में पांचवें पायदान पर है। यह घटनाक्रम एक नई कहानी के साथ चुनावी राजनीति की जटिलताओं को उजागर करता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…