दिवाली से पहले मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा धमाका, सैकड़ों लोग आए चपेट में
India News Haryana (इंडिया न्यूज), kerala firecrackers fire: केरल में सोमवार को देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखा जलने के कारण बड़ा धमाका हो गया, जिसमें 150 से अधिक लोग जख्मी हो गए और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना जूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई। इस दौरान मंदिर में 500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए आए हुए थे।
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि यह हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर जा गिरी, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारियों के अनुसार आठ लोगों की हालत काफी गंभीर हैं। कुल 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद भगदड़ में घायल हुए हैं, इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
जानकरी के अनुसार, मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए पटाखे रखे हुए थे। इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे. उसने कहा, मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं।
स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा और जिला कलेक्टर से बात की गई है और उन्होंने बताए पटाखे हल्के थे, नहीं तो एक इससे भी भयानक हादसा हो जाता। कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…