New Delhi Railway Station Accident : 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अजमेरी गेट के एंट्री प्वाइंट से नजदीक ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 -15 और 16 पर शनिवार देर रात ऐसी भगदड़ मची, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यहां महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ बेकाबू थी, कि इसी दौरान स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गये हैं।
वहीं घायलों इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं नई रेलवे से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को 2.5 लाख रुपये और सामान्य घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।
जानकारी अनुसार रेलवे अधिकारियों बताया कि या हादसा भीड़ बढ़ाने की वजह से हुआ। एकदम से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई, जिसके स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मची थी। ऐसे हालात क्यों बने? इसकी जांच हो रही है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश भी हो गए थे। जो 18 लोग इस हादसे में मारे गए उनमें बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है। मरने वालों में 9 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. उन्होंने बताया, ‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।’
उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं।’
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…