रमेश गोयत, Panchkula News। Agneepath Scheme : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने स्रातक डिग्री प्रोग्राम अग्निवीरों के लिए तैयार किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत अग्निवीरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है। डिग्री एंड के तहत बेशक डिजाइन होगी, लेकिन इसमें रिसर्च वह आनर्स का विकल्प नहीं होगा।
3 वर्षीय स्रातक डिग्री प्रोग्राम फुल 120 क्रेडिट का होगा। इसमें 50 प्रतिशत क्रेडिट अग्निवीर कि संबंधित सेना के प्रशिक्षण का रहेगा। मतलब, 60 क्रेडिट अग्निवीर की ट्रेनिंग से लेकर 3 साल की जाब का हिस्सा होंगे, जबकि कोर्स की पढ़ाई व परीक्षा से उसे 60 क्रेडिट हासिल करने पड़ेंगे।
खास बात है कि पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरा साल पूरा करने पर डिग्री मिलेगी। अग्निवीर को 3 साल की डिग्री पूरी करने के लिए 6 साल का समय मिलेगा।
इग्नू के क्षेत्रीय निर्देशक (प्रभारी) डा. सविता पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्रातक डिग्री प्रोग्राम मिश्रित मोड से चलेगा। इसका अर्थ है आनलाइन मोड के तहत से कहीं से भी आनलाइन क्लास में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा प्रिंटिंग मटेरियल भी दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
अग्निवीर यदि बीच में 2 या 3 साल बाद जाब छोड़ता है, तब भी उसकी स्रातक डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई चलती रहेगी लेकिन इसमें उसे जो भी आ ट्रेनिंग के दौरान कौशल से मिलने वाले सा क्रेडिट फिर पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई और परीक्षा देकर अर्जित करने पड़ेंगे।
उम्मीदवार को हर वर्ष कुल 40 के्रडिट अर्जित करने होंगे। इसमें 20 क्रेडिट ट्रेनिंग तो 20 क्रेडिट पढ़ाई से अर्जित करने अनिवार्य होंगे।
डा. पंवार के मुताबिक, इसमें भर्ती होने के बाद ही अग्निवीर दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इसमें अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गणित, शिक्षा वाणिज्य आदि विषय शामिल किए गए है। फिलहाल क्रेडिट को लेकर नेशनल काउंसिल फार वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीवीटी) तैयारी कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…