इंडिया न्यूज, रोहतक:
जिले में स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआई) में सुविधाओं को बढ़ाते हुए अब बच्चों के दिल के भी आपरेशन होंगे। यह बात शुक्रवार को पीजीआई की कुलपति नियुक्त की गई डॉ. अनीता सक्सेना ने कही। बता दें कि नियुक्ति से पहले वे पीजीआई का आक्समिक निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान कुलपति ने पीजीआई के अफसरों के साथ ओपीडी का दौरा भी किया। सक्सेना ने कहा कि ज्वॉइनिंग के बाद यहां बच्चों के दिल के आपरेशन शुरू होंगे। बच्चों से संबंधित दूसरी सर्जरी भी करवाई जाएगी। वहीं कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों तक अभी वे नहीं पहुंच पाई । पीजीआई काफी बेहतर है, पर इसमें कुछ विभागों में सुधार की आवश्यकता है।