Haryana के खुर्राट नेताओं की राजनीति ठंडे बस्ते में
ताकत का अहसास करवाने के लिए सभी अपनी-अपनी जुगत कर रहे तैयार
पवन शर्मा, चंडीगढ़:
Haryana प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से छोटा जरूर है, मगर राजनीतिक रूप यहां का हमेशा बड़ा रहता है। आजकल हरियाणा की राजनीति में खुर्राट नेताओं की सियायत लगभग हाशिए पर है। उनकी न तो हाईकमान में सुनवाई हो रही है और न ही जनता में अपनी ताकत दिखा पा रहे हैं। मगर अब पंजाब में सीएम बदलने से पैदा हुई गर्माहट हरियाणा कांग्रेस में भी महसूस की जा रही है तो भाजपा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह भी अपने कद को बचाए रखने व केंद्रीय भाजपा नेतृत्व को अपनी ताकत का एहसास करवाने का प्लान तैयार कर चुके हैं। पहले अलग पार्टी तथा बाद में कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी अब आदमपुर में रैली करने जा रहे हैं। पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के जन्मदिवस के बहाने अभय चौटाला भी अपने भाई व भतीजों को ताकत का एहसास करवाना चाहते हैं।
पंजाब में नया सीएम बनाने के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी हलचल जरूर हुई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के दो दर्जन विधायकों के सहारे हमेशा शक्ति प्रदर्शन दिखाते रहते हैं। जिस तरह से कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में उल्ट फेर किया है, उससे साफ है कि अब कहीं न कहीं हुड्डा भी इस बात को महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस अब दूसरे मुड में है। लिहाजा उन्होंने आगे की रणनीति के नाम पर चंडीगढ़ में ही तीन दिन का स्टे रखा है और अपने सभी विधायकों को भी यहीं बुलाया है। कांग्रेस में बार बार नेतृत्व परिर्वतन की मांग करने वाले हुड्डा गुट के नेता हालांकि आजकल चुप हैं मगर अंदरूनी तौर पर वे निराश जरूर हैं। माना जा रहा है कि आगे क्या रणनीति तैयार की जाए, इसीलिए पूर्व सीएम ने सभी विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया है।
Also Read: Britain Bowed Under Pressure, Covishield को मान्यता
दक्षिण हरियाणा के अहिरवाल में बड़ा कद रखने वाले राव इंद्रजीत सिंह के कद को छोटा करने के लिए भाजपा हाईकमान ने उनके समान भूपेंद्र यादव को खड़ा करने की पूरी योजना तैयार कर ली है। इसीलिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव लगातार अब गांवों में खुले दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। यहां तक कि विकास योजनाओं का भी ऐलान कर रहे हैं। नांगल चौधरी से तेज तरार विधायक अभय यादव उनके मुख्य सिपहसालार माने जा रहे हैं। राजस्थान के निवासी होने के बावजूद हरियाणा में भूपेंद्र यादव की दखलदांजी से राव इंद्रजीत खासे परेशान माने जा रहे हैं, इसीलिए अब रावइंद्रजीत भी 23 सितंबर को राव तुलाराम के शहीदी दिवस पर झज्जर के पटौदा खेड़ा में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, दक्षिण हरियाणा के बड़े भाजपा नेता भी उनके मंच पर मौजूद रहेंगे। राजनीति के जानकार मानते हैं कि यह दिखाकर राव इंद्रजीत भाजपा नेतृत्व को अपने कद का अहसास करवाना चाहते हैं।
कांग्रेस की राजनीति में लगभग हाशिए पर बैठे पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे व आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई भी पूर्व सीएम भजनलाल के जन्मदिन पर आदमपुर में मूर्ति स्थापना समारोह के बहाने रैली करने जा रहे हैं। माना जा रहा है इस रैली के माध्यम से वे न केवल नॉन जाट, बल्कि जाट वोटों को भी साधने का प्रयास करेंगे। 22 सितंबर को अपने जन्मदिन पर वे वर्करों की इस मामले में नब्ज टटोलेंगे। बहराल यह साफ है कि हरियाणा की राजनीति के खुर्राट नेता आजकल अपनी प्रतिष्ठा बचाने की जदोजहद में लगें हैं। वे इसमें कहां तक सफल होंगे, यह तो आने वाला समय बताएगा।
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी नीतिगत सुधारों और सुशासन…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह दिल दहला देने…
Bank Holidays January 2025: जनवरी 2025 में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों…
India News (इंडिया न्यूज),shivling in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के एक गांव में कथित…
Uttar Pradesh Viral News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi News: छत्तीसगढ़ के बस्तर की बेटी पायल कवासी ने बस्तर…