राजनीति

Kumari Selja: “नशा में 18 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी”, नशा मुक्ति अभियान को लेकर कुमारी सैलजा का बयान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को लेकर सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की सरकारी योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह गई हैं, जिनका धरातल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा।

नशे में हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नशे की आपूर्ति में गत वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो चिंताजनक है। कुमारी सैलजा ने चेतावनी दी कि नशे के शिकार हो रहे युवा समाज के लिए गंभीर संकट बनते जा रहे हैं, और इसके चलते मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। सैलजा ने कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 16 जिलों में नशे की स्थिति गंभीर हो गई है, विशेषकर सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रेवाड़ी, यमुनानगर और अन्य जिलों में हालात बेहद चिंताजनक हैं।

Four Lane Bridge: हरियाणा के इस क्षेत्र में बनेगा 4 लेन का नया पुल, चार गांवों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

प्रदेश में नशा युवाओं की बड़ी आबादी को प्रभावित कर रहा है, खासकर 18 से 35 वर्ष के बीच के लोग। नशे की चपेट में सिरसा और फतेहाबाद जिले सबसे अधिक हैं। कुमारी सैलजा ने यह भी बताया कि प्रदेश में हर साल औसतन 50 नशेड़ी अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन सरकार इन आंकड़ों को छुपाने की कोशिश करती है।

नशे नियंत्रण को लेकर सरकार पर लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार नशे पर नियंत्रण के लिए योजनाओं की घोषणा तो करती है, लेकिन उनका सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा। नारकोटिक्स सेल में स्टाफ की कमी और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते नशा तस्करी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। सैलजा ने अपील की कि नशे पर रोक लगाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे और इस अभियान में पुलिस के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सहयोग देना होगा। उनका मानना है कि नशे पर रोक लगने से अपराधों में भी कमी आएगी।

Kurukshetra News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की अफीम सहित 4 आरोपी धरे 

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

1 month ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

1 month ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

1 month ago