Haryana Elections 2024: कांग्रेस के महारथी कर रहे हरियाणा का दौरा, भूपेंद्र हुड्डा समेत कई और दिग्गज शामिल
महिमा कटारिया, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Elections 2024: हरियाणा के झज्जर जिले में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए जोरदार तैयारी की है। पार्टी के नेता लगातार अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मैदान में सक्रिय हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10:30 बजे बेरी विधानसभा के गांव छारा में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रघुवीर कादियान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। उनका लक्ष्य न केवल चुनावी समर्थन जुटाना है, बल्कि पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं को भी जनता के बीच पहुंचाना है। हुड्डा का यह प्रयास क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए है।
इसके बाद, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लडायन गांव में 11 बजे गीता भुक्कल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दीपेंद्र का यह कदम यह दर्शाता है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही है। दोनों नेताओं के संबोधन में वे क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान का आश्वासन देंगे।
कांग्रेस पार्टी का यह जनसंर्पक अभियान झज्जर जिले में चुनावी मौसम को और गर्म बना रहा है। पार्टी के नेता अपनी उम्मीदवारी की ताकत को लेकर आश्वस्त हैं और क्षेत्र की जनता से अपील कर रहे हैं कि वे कांग्रेस को वोट देकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद करें। इन जनसभाओं के माध्यम से कांग्रेस अपने पुरानी छवि को बदलकर नए सिरे से पहचान बनाने की कोशिश कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…