हरियाणा

सिरसा के रेलवे बुकिंग क्लर्क के साथ हुआ झगड़ा, टिकट के लिए हुए झगड़े में आरक्षण फार्म फाड़ने का आरोप

इंडिया न्यूज़, सिरसा न्यूज़ : सिरसा में सरकारी कार्यो में बाधा डालने के आरोप में सात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया हैं। रेलवे स्टेशन भट्टू मंडी में आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर में जबरदस्ती घुसकर विवाद करने व आरक्षण फार्म फाड़ देने के मामले में इन्हे गिरफ्तार किया गया। मामला 11 जून का हैं जिसकी अब जाँच शुरू की गई हैं।

क्या हैं पूरा मामला

रेलवे कर्मचारी नवीन ने बताया 11 जून को सुबह 6 से दो बजे तक वह बुकिंग कार्यालय में ड्यूटी करता हैं। भट्टू कलां में रहने वाला नितिन बुकिंग कार्यालय के अंदर घुसा और उसने तत्काल की पहली टिकट बनाने की मांग की। जिसके बाद नवीन ने नियमो के मुताबित उसे लाइन में लगकर टिकट लेने के लिए कहा जिसके बाद आरोपी नवीन से बहस करने लगा। उसे कई बार कमरे से बाहर जाने के लिए कहा गया लेकिन वह बाहर जाने के लिए तैयार नहीं था।

इसके बाद उसके साथ के कुछ अन्य लोग भी कार्यालय में घुस आए। जो नवीन के अनुसार उसी के परिवार के सदस्य थे। काफी वाद विवाद के बाद उन्होंने हाथ से आरक्षण फॉर्म छीन लिया और उसे वही पर फाड़ दिया। जिसके बाद विवाद ने लड़ाई का रूप ले लिया और आरोपियों ने काउंटर पर काफी शोर किया और तोड़फोड़ का भी प्रयास किया।

शोर सुनकर स्टेशन अधीक्षक व अन्य रेलवे कर्मचारी मौके पर आ गए जिन्होंने मामले को रोकने की कोशिश की और जो लोग मर्जी के बिना कार्यालय में घुसे थे उनको बाहर निकाला। नवीन ने आरोपित नितिन पर ये भी आरोप लगाया हैं की बह उसे स्टेशन से बाहर आने पर देख लेने की धमकी देता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि घटना वाले दिन तबीयत खराब होने की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सका। राजकीय रेलवे पुलिस थाना ने नितिन व छह-सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। और उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया हैं।

Sachin

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

26 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

60 minutes ago