इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कमी किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दरों में कटौती की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वैट की दरें कम किए जाने से पैट्रोल व डीजल दोनों की कीमतों में 12 रुपए प्रति लीटर की कमी हो गई है। वैट में कमी की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल और डीजल में वैट को कम कर दिया है।

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल दोनों 12 रुपए प्रति लीटर सस्ते (Relief To the Haryana People)

अब पूरे हरियाणा प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल दोनों 12 रुपए प्रति लीटर सस्ते हो जाएगे। गौरतलब है कि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को 5 रुपए और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को 10 रुपए घटाया था। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हरियाणा सरकार द्वारा वैट कम किए जाने के निर्णय से जनता को बड़ी राहत मिली है।

Also Read : Hyderabad Accident : बेकाबू ट्रक ने आटो को कुचला, छह की मौत

Also Read : POP Factory में जला रहे थे पटाखे, धमाके में 2 की मौत