इंडिया न्यूज, Road Accident in Gurugram: गुरुग्राम-फरुखनगर रोड पर खेतवास गांव में एक पेट्रोल पंप के सामने कार और बस की टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह की है। हादसा पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 5-6 बजे के बीच हुई। पुलिस ने मरने वाले छात्रों की पहचान पारस, अभिषेक, जसवंत और अबीन के रूप में की है। पीड़ितों की उम्र 22 से 24 के बीच है। हालांकि, पुलिस अभी तक घायल की पहचान नहीं कर पाई है।
यू-टर्न लेते समय कार को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित मारुति बलेनो कार से फरीदाबाद लौट रहे थे। वे फर्रुखनगर इलाके में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस आ रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब गलत साइड से आ रही बस ने यू-टर्न लेते समय कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
मानेसर की ओर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 फरीदाबाद के और एक आगरा का रहने वाला था, जबकि चौथे मृतक का अभी पहचान नहीं हो पाई। बस मारुति कंपनी के स्टाफ को चरखी-दादरी से लेकर मानेसर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में एक छात्र घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश में भी बड़ा हादसा
वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश के नागदा में सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरी एक गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं आठ बच्चे घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा नागदा उनहेल रोड पर झिरनिया फंतके के पास हुआ है। हादसे में घायल तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : नए अध्यक्ष का चुनाव बना कांग्रेस के लिए चुनौती
ये भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस का प्रभार प्रियंका गांधी से लिया जाएगा वापस, पार्टी में दिखेगा नया स्वरूप