गन प्वाइंट पर लूटा सिगरेट से कंटेनर इंडिया न्यूज, पलवल: गाजियाबाद से जयपुर जा रहे सिगरेट से कंटेनर को लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूट (Robbery on KMP Expressway) लिया। वारदात के समय उन्होंने कंटेनर चालके के साथ मारपीट की और उसको बंधक बनाते हुए उसके हाथ पैर बांध दिए। वारदात पलवल जिले में हुई बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर चालक के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के रामपुर बरेली निवासी बृजमोहन ने जानकारी दी कि वह गाजियाबाद से कंटेनर में सिगरेट भरकर चला था। सिगरेट की डिलीवरी जयपुर में होनी थी। इसके लिए जब वह पलवल के गांव यादूपुर स्थित केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा तो एक स्कॉर्पियों गाड़ी उसके कंटेनर के आगे आकर रुकी। इसके बाद उसमें से युवक बाहर आए और उसको बंदूक दिखाकर डराया और कंटेनर की चाबी देने को कहा गया। उसने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसके हाथ पैर बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद बदमाश उसे रेवाड़ी एक जगह छोड़कर फरार हो गए। बदमाश उसके कंटेनर को अपने साथ ले गए। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हरिद्वार के रुड़की से कंटेनर को बरामद कर लिया और उससे करीब 239 सिगरेट के डिब्बे बरामद किए गए हैं।