इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली की अधिकतम मांग लगभग 9,000 मेगावाट तक पहुंच गई, जबकि आपूर्ति में लगभग 1,500 मेगावाट की कमी आई। अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा की औसत मांग साल के इस समय लगभग 7,000 मेगावाट है।
डीएचबीवीएन अधिकारियों ने कहा!
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों ने कहा कि कमी के कारण गुरुवार शाम तक पूरे गुरुग्राम में चार से छह घंटे का संचयी बिजली आउटेज हो गया। वहीं अब UHBVN और DHBVN ने पावर कट की सूची जारी कर दी है। आइये जानते हैं कब और कितने समय तक रहेंगे पावर कट।
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में बिजली व्यवस्था चरमराई 24 मई तक 42 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल