India News (इंडिया न्यूज), Haryana News: भिवानी के ऐतिहासिक भीम स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गौरव का पल रच दिया। लेकिन इस मौके पर सिर्फ देशभक्ति ही नहीं, भावुकता भी चरम पर थी। जब श्रुति ने कहा, “मेरे पिता की पगड़ी मुझे मेरे दादा ने यहीं इसी स्टेडियम में पहनाई थी,” तो पूरा माहौल गर्व और भावना से भर गया।

गौरवशाली झांकियां और नायक का सम्मान

समारोह में श्रुति चौधरी ने विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट कर्मचारियों, अधिकारियों और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले परिवारों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, “आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह इन शहीदों की कुर्बानी का नतीजा है।”

गुलमर्ग में गोंडोला केबल की तार टूटने से 20 केबिन हवा में लटकीं, बाल-बाल बचे 120 पर्यटक

अटल भूजल योजना और हरियाणा का भविष्य

अपने संबोधन में श्रुति ने प्रदेश सरकार की 6,000 करोड़ रुपये की अटल भूजल योजना पर प्रकाश डाला, जो हरियाणा के 14 जिलों में भूजल प्रबंधन के लिए लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 527 करोड़ रुपये की लागत से 208 पुलों का पुनर्निर्माण और 1,175 करोड़ रुपये की लागत से 251 नहर चैनलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ने बदला हरियाणा का चेहरा

लिंगानुपात में सुधार की बात करते हुए श्रुति ने गर्व से बताया कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत राज्य का लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 हो गया है। उन्होंने इसे हरियाणा के सामाजिक विकास की बड़ी उपलब्धि करार दिया।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में नई ऊर्जा

राज्य के 4000 आंगनवाड़ी केंद्र अब प्ले स्कूल बन चुके हैं, जिनमें 50,000 से अधिक बच्चे नामांकित हैं। सौर ऊर्जा से 25,962 आंगनवाड़ी केंद्रों को जोड़ने की योजना हरियाणा को नई दिशा दे रही है। गणतंत्र दिवस पर श्रुति चौधरी का यह संबोधन न केवल प्रदेश के विकास की तस्वीर पेश करता है, बल्कि हरियाणा की सशक्त और समृद्ध भविष्य की झलक भी दिखाता है।