इंडिया न्यूज,  नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक शूटआउट में तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को अपराधियों ने मार दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में 2 बदमाशों को भी मार गिराया है। जितेंद्र गोगी की गिनती दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में होती थी। बता दें कि हरियाणा की बहुचर्चित सिंगर हर्षिता दहिया के मर्डर में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम आया था।
साल 2017 में हरियाणा की सिंगर और Singer Harshita Dahiya का मर्डर कर दिया गया था। अक्टूबर के महीने में हुई उस वारदात के वक्त हर्षिता अपने एक प्रोग्राम से वापस लौट रही थी, जब हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर चार गोलियां मारी थीं। इस पूरे घटनाक्रम में जितेंद्र का भी नाम सामने आया था।
Singer Harshita Dahiya के जीजा का दोस्त था Jitendra Gogi
इस मर्डर केस में हर्षिता दहिया के ही जीजा दिनेश ने बाद में कबूला था कि इस कत्ल के पीछे उसका ही हाथ है। दिनेश ने ही जितेंद्र उर्फ गोगी को हर्षिता के मारने की सुपारी दी थी, तब ये बात सामने आई थी कि इसके लिए जितेंद्र ने कोई रकम भी नहीं ली थी। दोनों की सहमति के बाद जितेंद्र और उसके आदमियों ने पानीपत में हर्षिता की हत्या कर दी थी।