सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, लोगों की कांप गई रूह
इंडिया न्यूज, पानीपत:
कहते हैं कि प्यार हद से ज्यादा हो तो वह घातक होता है और यदि प्यार एक तरफा हो तो यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है। ऐसा ही खतरनाक वाक्या एक सिरफिरे आशिक ने सोमवार दोपहर को पानीपत में दोहराया। इस युवक के खौफनाक काम ने फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड की वारदात की याद दिला दी। युवती को इस बाता का आभास भी नहीं होगा कि सोमवार की दोपहर उसके लिए कितनी खौफनाक होगी। एक इनकार करने से उसकी जान चली जाएगी।
हाथ में पिस्तौल लेकर पहुंचा युवती के घर
जानकारी के अनुसार दोपहर को शहर की मनीष कालोनी में एक सिरफिरा आशिक युवती के घर में घुसा और उस पर पिस्तौल तान दी। सवाल किया मुझसे शादी करोगी। जवाब जब न में मिला तो उसने गोली युवती के सिर में दाग दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग युवती के घर की तरफ दौड़े। युवक भाग पाता इससे पहले उन्होंने उसे काबू कर लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर युवक की धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।