Sister is To Be Married Today, Brother’s Meaning Arose Even Before That, Read Inside : आज होनी है बहन की शादी उससे पहले ही उठी भाई की अर्थी, अंदर पढ़े
तीन दिन बाद युवका का भी होना था रिश्ता
इंडिया न्यूज, हरियाणा
Sister is to be married today, brother’s meaning arose even before that, read inside: हरियाणा के पानीपत जिले में एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। परिवार ने लड़की की शादी को लेकर पूरी तैयारी की हुई थी। आज ही लड़की की शादी होनी थी। (Sister is To Be Married Today, Brother’s Meaning Arose Even Before That, Read Inside)
उससे पहले किसी शादी समारोह में जा रहे लड़की के भाई की सड़क हादसे में की मौत हो गई। हादसा मतलौडा बस अड्डे के पास हुआ। युवक करनाल से पानीपत एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। उसके बाद युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मृतक की बहन की आज होनी थी शादी
मृतक युवक की बड़ी बहन की आज शादी होनी है। एक ओर परिजन जहां लड़की की बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, वहीं आगामी बुधवार को युवक का भी रिश्ता तय होना था। मगर भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था। हादसे के बाद जो परिवार बेटी विदाई और बहू के स्वागत की तैयारियों में मशगूल था, उस परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।(Sister is To Be Married Today, Brother’s Meaning Arose Even Before That, Read Inside :
)
गांव आदियाना में शादी में आया था युवक
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहित कुमार ने बताया कि वह गांव बुढनपुर आबाद जिला करनाल का रहने वाला है। वे चार भाई और एक बहन हैं। सबसे बड़ी बहन है। उससे छोटा भाई अभिषेक कुमार (26) था, जोकि बीती रात 11 बजे करनाल से मतलौडा के गांव अदियाना में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था।
रात करीब 2 बजे उन्हे को सूचना मिली की अभिषेक को मतलौडा अड्डे के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। उसके बाद पानीपत सिविल अस्पताल ले जाते समय उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रोहित परिवार व परिवार के अन्य सदस्या भी अस्पताल में पहुंच गए। जहां उन्होंने उसकी पहचान की।
पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक पेशे से राजमिस्त्री था।
परिवार मेें मातम पसरा
घटना की सूचना जब परिजनों को लगी तो सभी पांव तले की जमीन खिसक गई। परिवार व आस-पास के लोग भी सधमे में है। परिजनों का कहना है परिवार में शादी को लेकर पूरी खुशी थी। लेकिन इस तरह का दु:खों का पहाड़ टूट जाने से सारी की सारी खुशियां गम में बदल गई।
READ MORE: What To Eat To Keep Heart Healthy अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं? इन फलों को अपनी डाइट में करें शामिलhttps://indianewsup.com/what-to-eat-to-keep-heart-healthy/
Connect With Us: Twitter Facebook