होम / Soldier Martyred due to Electrocution: जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान करंट लगने से हंसेवाला का जवान शहीद

Soldier Martyred due to Electrocution: जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान करंट लगने से हंसेवाला का जवान शहीद

India News Editor • LAST UPDATED : September 20, 2021, 11:05 am IST

इंडिया न्यूज, हरियाणा:

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद (Soldier Martyred due to Electrocution) हो गए। हरियाणा के टोहाना के गांव हंसेवाला में रहने वाले 30 वर्षीय लांस नायक जयपाल गिल सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के दौरान उन्हें करंट लगा। जयपाल के शहीद होने की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है। ग्रामीण उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

Villagers got information that the Soldier Martyred due to Electrocution

मनरेगा टीम द्वारा गांव के संस्कार गृह में सफाई करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार जयपाल गिल 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। करीब साढ़े 6 साल पहले उनका विवाह हुआ था और उनका 5 साल का एक बेटा भी है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार को देर शाम उनके पास सूचना आई कि जयपाल सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद (Soldier Martyred due to Electrocution) हो गए है।

इसके बाद से गांव में मातम पसरा है। जहां गांव के लोगों में अपने शहीद बेटे के लिए गर्व है, वहीं गम का माहौल भी बना हुआ है। जयपाल के पिता वेद प्रकाश गांव में ही खेती बाड़ी का काम करते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। जयपाल के बड़े भाई मनोज बॉक्सर हैं।

 

Must Read:- शिमला जिले में NH-05 पर गिरी चट्टान

Connect With Us:- Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.