इंडिया न्यूज़, Haryana Crime News: पानीपत के जवाहर नगर में बेटे ने अपने पिता को लाठियों से पीट-पीट कर जान से मारने की घटना सामने आई है। बेटा अपने पिता को जब तक मारता रहा जब तब पिता की मौत नही हुई। पिता को जान से मारने के बाद आरोपी अपने परिवार वालो को धमकाने लगा। शोर शराबे को सुन आस पास के लोग भी उनके पास पहुंचे। घटना के बीच पुलिस को फोन कर बुलाया गया, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले का जायज़ा लिया।
पुलिस की गाड़ी को देख अरोपी ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद मृतक के शव को सिविल अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया गया। उसी दौरान आरोपी की बहन ने अपने भाई के खिलाफ उसके पिता को जान से मारने के केस में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी कर दी है।
पुलिस को मिली रिपोट के अनुसार
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रमा रानी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जट्टा वाला चौतरा पटियाला पंजाब की रहने वाली है। घर में उसके पिता मंगतराम वेद और उनकी माता शारदा रानी अपने बेटे के साथ रहते थे। भाई प्रेम कुमार रात के समय घर पर आए और पिता के साथ लड़ने लग गए। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि भाई प्रेम ने पिता को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिसके बाद लाठी के साथ पिता को जब तक मारते रहे उन्हे जान से न मार दिया। बाप और बेटे के झगड़े को देख माता बीच बचाव के लिए उन्हे रोकने लगी। तो अपनी मां को भी पीटने लगा।
जिसके बाद घर में लगे हैंडपंप के पाइप से पिता का पीटने लगा। प्रेम ने पिता को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया। जान से मारने के बाद आरोपी घर से भाग जाता है। प्रेम के लड़के भव्य ने मौके पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया। और आरोपी की तलास कर रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म की शूटिंग खत्म की, फोटोज शेयर कर रणबीर को लिखा खास मैसेज