इंडिया न्यूज़, Crime News (Haryana News): पानीपत के गांव पालड़ी में दुकान का कब्जा छुडाने के लिए आए बदमाशों ने बेटे को मारी गोली और बीच बचाव में आए पिता पर बट से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया। दूकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दुकान जगबीर सिंह के खेत में थी, जिसको अपने ही गांव के व्यक्ति सुल्तान को किराय पर दे रखा था । कुछ दिनो बाद जगबीर सिंह ने सुल्तान को दुकान के 1.90 लाख रुपये देकर दुकान खरीद ली थी। उसके चचेरे भाई सुनील रात के समय बदमाशों के साथ आकर हमला कर दुकान पर कब्जा कर लेता है।

यह घटना गांव पालड़ी की है जहां पिता और पुत्र को जान से माने की कौशिश की गई। जानकारी के अनुसार सुनील 8 बदमाशों के साथ आता है और दूकान पर कब्जा कर पिता- पुत्र पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने बेटे को गोली मार कर घायल कर दिया और बीज बचाव करने आए पिता पर बदमाशों ने बाट से मारकर लहू लुहान कर दिया। बढ़ते मामले को देख कर बदमाशो ने दूकानदार पर गोली चला दी। जिसकी आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। बादमाश गांव वालो को देखकर दूकानदार को जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए। आस पास के लोगो ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले के जांच कर रही है।

पिता पर फायर हुआ था मिस

बदमाशों ने उसके बेटे के बाद पिता जगबीर सिंह के बीच बचाव में उस पर भी गोली चला दी। जो की उनके बगल से निकल गई। दुकान में रखे बाट उठाकर बदमाशों ने जगबीर सिंह के सर में मारकर उन्हे लहू लूहान कर दिया घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जगबीर ने बताया कि आरोपी सुनील कहता है यह दुकान उनके हिस्से आने वाली जमीन में है, जबकि उनके पास जमीन औ? दुकान के सभी दस्तावेज हैं।