मनोज जोशी।
आईपीएल में इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। इन खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि इन्हें अगर समय पर मौका दिया जाए तो इनमें अपने खेल को चमकाने की जबरदस्त भूख है। आयुष बडोनी (Ayush Badoni), अभिनव मनोहर, शाहबाज अहमद, ललित यादव, तिलक वर्मा और उमरान मलिक (Umran Malik) ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले सप्ताह में साबित कर दिया कि उनमें बड़ा टैलंट है। IPL 2022
Ayush Badoni
Umran Malik
लखनऊ सुपर जाएंट्स के आयुष बडोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई और दूसरे मैच में चेन्नै के खिलाफ एक मैच विनिंग कैमियो पारी खेलकर साबित कर दिया कि वह बिना डर के बड़े स्ट्रोक लगाने में माहिर हैं। यह खिलाड़ी न रणजी ट्रॉफी खेला है और न ही विजय हजारे ट्रॉफी लेकिन ऐसा उनकी बल्लेबाजी को देखकर नहीं लगा। लॉकी फर्ग्युसन की 146.9 कि.मी. से अधिक की रफ्तार की गेंद पर उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया और इसी गेंदबाज की ही एक अन्य गेंद पर उनके सिर के ऊपर से चौका लगाया। इसी तरह बेहद किफायती गेंदबाज माने जाने वाले राशिद खान पर उन्होंने स्लॉग स्वीप से छक्का लगाया और हार्दिक पांड्या के तो एक ओवर में ही तीन चौके और एक छक्का लगाकर उन्होंने साबित कर दिया कि देश को एक जबदस्त टैलंट मिल गया है।
आयुष ने एक समय अंडर 14 के क्रिकेट में तीन सेंचुरी लगाईं। फिर अडंर 19 के एशिया कप में एक ओवर में चार छक्के लगाकर अपनी ताबड़तोड़ छवि का परिचय दिया। आईपीएल की उनकी दो पारियों के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल उनसे बहुत प्रभावित दिखाई दिए। उन्होंने तो आयुष को लखनऊ टीम का एबी डिविलियर्स तक कह दिया। उनका कहना है कि वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं और उनमें हर जगह शॉट खेलने की खासियत है। इसी तरह शाहबाज अहमद ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में भी उम्मीदें जगाई हैं। उन्होंने आंद्रे रसेल पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच का नक्शा बदल दिया। दीपक हुड्डा लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल चुका है। दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 48 रन की पारी के दौरान न सिर्फ टिककर बल्लेबाजी की और साथ ही स्ट्राइक रेट को भी बनाए रखा। ललित दिल्ली के श्रद्धानंद कॉलेज के छात्र रहे हैं और स्थानीय क्रिकेट में उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली हैं। इसी तरह कर्नाटक के अभिनव मनोहर ने गुजरात की ओर से खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ कैमियो रोल में फिनिशर की भूमिका को अंजाम दिया जबकि यही खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से चेन्नै की टीम में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा रहा। मुम्बई के तिलक वर्मा ने दिल्ली के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाई तो वहीं आरसीबी के अनुज रावत से भी भविष्य में अच्छे स्ट्राइक रेट से खेलने की जरूरत है। गेंदबाजी में उमरान मलिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 150 कि.मी. की रफ्तार से गेंदबाजी की। इस तरह उन्होंने आईपीएल में सभी भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज गेंदबाजी करने का कमाल किया। किंग्स के मोहसिन खान ने भी अपनी रफ्तार से खासा प्रभावित किया है। इसके अलावा आरसीबी के आकाशदीप और चेन्नै सुपरकिंग्स के तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी पर भी अगले मैचों में काफी उम्मीदें टिकी हैं।
Read More: CSK vs LSG लखनऊ ने जीत दर्ज की, 6 विकेट से चेन्नई को हराया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…