CSK vs LSG लखनऊ ने जीत दर्ज की, 6 विकेट से चेन्नई को हराया

CSK vs LSG

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
CSK vs LSG इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) (Lucknow Super Giants) की टीमें मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम (Brabon Stadium) में खेलीं। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने अच्छी शुरुआत करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए और लखनऊ को 211 रनों का लक्ष्य दिया है। सीएसके के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की टीम ने अच्छी शुरुआत की और मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। IPL 2022 7th Match LSG Won

चेन्नई की धमाकेदार शुरुआत

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा है। वो रन आउट हो कर पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने चार गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया। पहले मैच में वो बिना कोई रन बनाए उमेश यादव (Umesh Yadav) का शिकार बने थे। ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बावजूद चेन्नई की टीम आक्रामक अंदाज में खेली। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक है। अर्धशतक लगाने के ठीक बाद ही रॉबिन उथप्पा आउट हुए। रवि बिश्नोई ने लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने उथप्पा को 50 के स्कोर पर ही एलबीडब्लू किया। चेन्नई को तीसरा झटका आवेश खान (Avesh Khan) ने मोइन अली Moeen Ali) के रूप में दिया। आवेश ने मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोइन अली ने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। चेन्नई को चौथा झटका रवि बिश्नोई ने अंबाती रायुडू के रूप में दिया। बिश्नोई ने रायडू को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रायडू ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। चेन्नई को पांचवां झटका आवेश खान ने शिवम दूबे के रूप में दिया। आवेश ने शिवम् को एविन लुईस के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शिवम् ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। चेन्नई को छठा झटका एंड्रयू टाय ने रवींद्र जडेजा के रूप में दिया। टाय ने जडेजा को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। चेन्नई को सातवां झटका एंड्रयू टाय ने ड्वेन प्रिटोरियस के रूप में दिया। टाय ने प्रिटोरियस एलबीडब्लू आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लखनऊ की पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी

लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने एक धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावर प्ले में एलएसजी ने 55 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए थे। इसके बाद 11वें ओवर में लखनऊ को पहला झटका ड्वेन प्रिटोरियस ने कप्तान केएल राहुल के रूप में दिया। प्रिटोरियस ने राहुल को अम्बाती रायडू के हाथो कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल ने 26 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। साथ ही लखनऊ का स्कोर 100 रन के पार हो गया था और क्विंटन डी कॉक अपने आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक लगाया।  केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी खेली। इसके बाद अगले ही ओवर में यानि 12 वें लखनऊ को दूसरा झटका तुषार देशपांडे ने मनीष पांडे के रूप में दिया। तुषार ने मनीष को ड्वेन ब्रावो के हाथो कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मनीष ने 6 गेंदों में 5 रनों की पारी खेली। लखनऊ को तीसरा झटका ड्वेन प्रिटोरियस ने क्विंटन डी कॉक के रूप में दिया। प्रिटोरियस ने डी कॉक को विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथो कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। डी कॉक ने 45 गेंदों में नौ चौके की मदद से 61 रनों की पारी खेली।

LSG Playing XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

CSK Playing XI
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood
Tags: CSK vs LSG

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 months ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

2 months ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

2 months ago