धोनी की कप्तानी में SRH के खिलाफ CSK की शानदार जीत
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम को 20 ओवरों में दों विकटों के नुकसान पर 202 रनों का टारगेट दिया। चेन्नई टीम के बल्लबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऋतुराज और डेवन कॉनवे ने 182 रनों की साझेदारी निभाई। ऋतुराज ने 57 गेंदो पर 99 रनों की शानदार पारी खेलकर शतक पूरा नही कर पाए और 18वें ओवर में आउट हो गए। हैदनराबाद टीम के लिए टी नटराजन ने चेन्नई टीम के दो विकेट चटाकए।
चेन्नई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम की शुरूआत अच्छी रही। लेकिन पावरप्ले के अंतिम ओवर में मुकेश चौधरी शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा (24 गेंद 39) और राहुल त्रिपाठी (0) का विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद केन विलियमसन ने पारी संभाली पर 10वें ओवर में 88 रनों के स्कोर पर एडेन मार्करम (17) के आउट होने से हैदराबाद टीम को तीसरा झटका लगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 12वें ओवर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन 15वें ओवर में 126 के स्कोर पर विलियमसन भी 37 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार हुआ, लेकिन उसी ओवर में 151 के स्कोर पर शशांक सिंह 15 रन और 153 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर 2 आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 33 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई टीम के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल सैंटनर एवं ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट लिया। 20 ओवरों में हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पिछा करते हुए 6 विकटों के नुकसाना पर 189 रन बनाकर 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : मैच के एक दिन पहले रविन्द्र जडेजा ने लिया बड़ा फैंसला, एक बार फिर बदला CSK का कप्तान
यह भी पढ़ें : PBKS की हार पर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…