LSG ने KKR के खिलाफ 57 रनों से की जीता मुकाबला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इस साल 10 मैच खेल थे, जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली थी। लखनऊ टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत ही शानदार रहा है। ये मैच जीतने के बाद लखनऊ टीम अंक तालिका में प्रथम स्थान पर है।
लखनऊ टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एकतर्फी जीत हासिल की है । लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस मुकाबले में कोलकाता को 75 रनों से हरा कर इस सीजन की अपनी 8वी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स आंक तालिका में प्रथम स्थान पर आ गयी है।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने पारी के पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल का विकेट गवां दिया। केएल राहुल बिना कोई गेंद खेले डायमंड डक का शिकार हो गए।
उन्हें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बिना गेंद खेले ही रन आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद डी कॉक और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की और मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। डी कॉक ने 50 रन की आतिशी पारी खेली।
लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने धीमी बल्लेबाजी की और लखनऊ की टीम बड़े स्कोर तक पहुँचने में नाकाम रही। हालांकि स्टोइनिस और होल्डर ने पारी को शानदार फिनिश किया और लखनऊ का स्कोर 176 रनों तक पहुंच गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शुरूआत भी बेहद खराब रही। इस खराब शुरूआत से कोलकाता की टीम पूरे मैच में नहीं उबर पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवाती रही। कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया।
हालांकि आंद्रे रुसेल ने अंत में आकर 19 गेंदों में 45 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन तक तक बहुत देर हो चुकी थी। लखनऊ के गेंदबाजों के सामने कोलकाता के बल्लेबाज पस्त नजर आए और लखनऊ ने इस मैच को एकतरफा अंदाज में 75 रनों से जीत लिया। लखनऊ की तरफ से जेसन होल्डर और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद टिम डेविड ने दी प्रतिक्रिया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…