मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बढ़ाए 12 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने के भाव
अब राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल मिलेगा 362 रुपए का दामा
पंजाब से भी अधिक हुए हरियाणा में गन्ने के भाव
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

देश में गन्ने का सर्वाधिक भाव हरियाणा में दिया जा रहा है। इस बार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को गन्ने के भाव में 12 रुपए की बढ़ोतरी कर 362 रुपए प्रति किवंटल देने का निर्णय लिया है, जोकि न केवल पंजाब से अधिक है, बल्कि पूरे देश में सर्वाधिक हो गया है। यह जानकारी  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की उपस्थित में गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह बढौतरी मुख्यमंत्री द्वारा इस बात को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि हमारे राज्य के किसानों के हितों को बरकरार रखा जा सके।
दलाल ने कहा कि बैठक में गन्ना किसानों व मिलों की स्थिति, चीनी के भाव और अन्य विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि लिए गए निर्णय के अनुसार अब गन्ने की अगेती किस्म के लिए 362 रुपए प्रति क्विंटल व पछैती किस्म के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा जोकि पहले 340 रुपए प्रति क्विंटल था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुआई की जा रही गन्ने की किस्म से सामान्यत: 10.50 प्रतिशत के आस-पास चीनी की रिकवरी आती है, जबकि विकसित की गई 15023 नई गन्ने की किस्म की रिकवरी 14 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है। दलाल ने कहा कि जल्द से इस किस्म को किसानों तक पहुचांने का काम किया जाएगा जिससे यह संभावना भी बन रही है कि चीनी का उत्पादन 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नई किस्म के आने से किसानों के साथ- साथ शुगर मिल व सरकार को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा इस बार सभी शुगर मिल को पिछले साल से जयादा गन्ना आंबटित किया जाएगा और किसी भी शुगर मिल की मात्रा कम नही की जाएगाी। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा गन्ना उत्पादन मे अच्छा राज्य है और प्रदेश की एक शुगर मिल नारायणगढ़ को छोड़कर बाकी सभी चीनी मिलों का भुगतान शत-प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समय पर गन्ना किसानों की पैमेंट करवाने के लिए प्रयत्नशील रहती और समय पर भुगतान भी कराती है।