Categories: हरियाणा

रोहतक की आईएमटी में प्रौद्योगिक केंद्र स्थापित

इंडिया न्यूज, रोहतक:
अब प्रदेश के युवा उन्नत कौशल विकास एवं औद्योगिक तकनीकि में हुनर दिखाएंगे। विश्व बैक की सहायता से केन्द्रीय सुक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा रोहतक में पहले प्रौद्योगिक केन्द्र स्थापित किया है। केन्द्र की शुरूआत करते हुए भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही केन्द्र सरकार की यह महत्वाकांशी योजना है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे, जिससे प्रदेश आर्थिक विकास की और अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी केन्द्र निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

शुक्रवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने आईएमटी स्थित सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा 125 करोड की लागत से स्थापित किए गए केन्द्र की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह पहला प्रौद्योगिक केन्द्र है, जिसमें 96 घंटे से लेकर चार वर्ष तक की अवधि के पाठ्यक्रम करवाएं जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र में एआईसीटीआई और एचएसबीटीआई से मान्यता प्राप्त तीन वर्ष का डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स और चार वर्ष का एडवांस डिप्लोमा इन टूल और डाई मेकिंग का कोर्स भी कराया जाएगा और ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई बड़ी योजनाएं शुरू की है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की पारदर्शिता नीतियों के चलते आज योग्य युवकों को बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां मिल रही है, जबकि पिछले शासनकाल के दौरान नौकरियों की बोली लगती थी।

भाजपा ने सता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर ईमानदार सरकार की मिशाल पेश की, जिसका अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश के युवाओं के लिए यह बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि करीब 20 एकड में यह केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, मुकेश कुमार, राहुल देशवाल विजय लक्ष्मी, राजेश खेडा, बलवान कौशिक, अशोक कुमार, अश्वनीकांत व बिजेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

India News Editor

Recent Posts

मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर

Manmohan Singh Funeral Updates: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज…

19 minutes ago

MP Weather News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से बदला एमपी का मौसम, कई जिलों में अलर्ट जारी

India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News:मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश…

31 minutes ago

‘पाप इतने भयंकर थे कि कभी…’, कांग्रेसी से शिवसैनिक बने इस नेता ने मनमोहन सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?

Manmohan Singh Death: कांग्रेस से शिवसेना नेता बने संजय निरुपम ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री…

38 minutes ago

सरकार ने बिजली सरचार्ज में कटौती की, सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…

3 hours ago