Haryana Assembly Elections 2024: आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अंबाला के मंत्री असीम गोयल को क्लीन चिट मिलने की संभावना जताई जा रही है। जिला चुनाव कार्यालय द्वारा कि गई जांच में असीम गोयल पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो सके। जिला चुनाव निर्वाचन के अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल चल रही वीडियो में सभी के चेहरे भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही है। इस मामले में जिनसे पुछताछ हुई है, उन्होंने भी इस तरह की कोई बात नहीं बताई है।
मंत्री को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी
ऐसे में जिला चुनाव कार्यालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को शौप दी है। बता दें कि बीते 24 अगस्त को शहर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा असीम गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में उन्हें एक घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया था। गोयल पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने क्षेत्र में करते हुए बिना प्रशासनिक अनुमति के रक्षा बंधन के अवसर पर बैग, दीवार घड़ी और कपड़े, पेन और रजिस्टर इत्यादि सामान बांटा है। जिससे आचार संहिता का उल्लंघन का उल्लंघन हुआ है। यह भी बताया जो रहा है कि जिस बैग में सामान दिया गया था उस बैग पर गोयल की फोटो भी लगी हुई थी। उनकी फोटो लगे बैग और सामान बांटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी।
सी-विजल एप की हुई शुरूआत
2024 के विधानसभा चुनाव में जिला चुनाव कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कोई भी मतदाता अपने मत से संबंधित जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 1950 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया है कि चुनाव के अधिगत सी-विजल एप भी शुरू किया गया है। सी-विजल एप पर अब तक 32 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसका समाधान कर दिया गया है। सायत ही उन्होंने बताया का यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो इस एप पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है।
इस दिशा में मुँह करके खाना-खाना जो कर दिया एक बार शुरू तो बरसेगी अपार दौलत
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior Boy Drone Invention: MP के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 1…