India News Haryana (इंडिया न्यूज़) Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके अंतर्गत सड़को पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान कल यानि शुक्रवार शाम को राजस्थान के नोहर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस की तलाशी ली गई।
पुलिस ने देखा कि रोडवेज बस चालक ने अपने सीट के पीछे एक कट्टा रखा हुआ था। जब चालक से पुलिस ने कट्टे के बारे में पूछा कि ये किसका है। इस पर बस चालक हडबड़ा कर कहने लगा कि यह तो मेरा ही है। इसके बाद पुलिस ने अपनी तालाशी जारी रखी ,जिसमें उन्हें बस चालक के पास नशीला पदार्थ भी प्राप्त हुआ।साथ ही कट्टे के बारे में पूछे गए सवाल पर बस चालक ने कहा कि साहब ये कट्टा मेरा ही है इसमे मैं अपना निजी सामान रखता हुं।
पुलिस ने नजदीकी राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उसकी तलाशी ली, जिसमें बस चालक को पास से डोडा पोस्त (अफिम) मिला। इसके बाद बरामदा कट्टे के साथ डोडा पोस्त (अफिम) का वजन किया गया। जिसमें बस चालक के पास 4 किलो 685 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपित चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपी चालक का नाम रमेश कुमार बताया जा रहा है।आरोपी चालक नाथूसरी निवासी है। चालक ने बताया कि वह राजस्थान के नोहर से डोडा पोस्त (अफिम) लेकर आया है।
Hamirpur News : टीचर के तबादले से नाराज छात्रों ने स्कूल जाना किया बंद, अभिभावकों ने सरकार को ललकारा