होम / UHBVN ने की सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत

UHBVN ने की सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत

India News Editor • LAST UPDATED : October 1, 2021, 11:12 am IST
UHBVN Launches Surcharge Waiver Scheme
बिजली मंत्री रणजीत बोले : कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर ने लोगों के जीवन पर बुरा प्रभाव डाला
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

UHBVN :  बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य के लोगों की सुविधा के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिल की पूरी मूल राशि एकमुश्त या किस्तों में जमा करवाकर अपना नया कनेक्शन ले सकते हैं। यह योजना 30 नवम्बर तक लागू रहेगी। सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर ने लोगों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे समय में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने उपभोक्ताओं को रियायत देने के लिए इस योजना को शुरू की है। इससे घरेलू, कृषि, एचटी और एलटी (औद्योगिक एवं गैर घरेलू) श्रेणियों के उपभोक्ता तथा बिल की अदायगी समय पर न करने के कारण जिन उपभोक्ताओं के 30 जून तक बिजली कनेक्शन काटे गए थे, वे उपभोक्ता इससे लाभ उठा सकेंगे। ऐसे उपभोक्ताओं द्वारा मूल राशि एकमुश्त भरने पर निगम द्वारा बकाया बिल का संपूर्ण सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।

UHBVN : बकाया राशि 6 किस्तों में जमा करवा सकेंगे

बिजली मंत्री ने बताया कि उपभोक्ता अपनी मूल राशि का मात्र 25 प्रतिशत जमा करवाकर भी इस योजना का लाभ उठा सकता है तथा बकाया राशि 6 किस्तों में जमा करवा सकते हैं। इसके साथ संपूर्ण मूल राशि जमा होने पर 30 जून तक का सारा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षत्रों में यह योजना केवल उन गांवों के उपभोक्ताओं पर लागू होगी, जिन गांवों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना लागू है या जिन पंचायतों ने प्रस्ताव के माध्यम से म्हारा गांव जगमग गांव योजना के कार्यान्वयन के लिए सहमति दे रखी है। सिंह ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। ऐसे उपभोक्ताओं द्वारा केस वापस लेने पर ही योजना का लाभ लिया जा सकता है। निगम द्वारा इस संबंध में सेल्स सर्कुलर जारी कर दिया गया है। उपभोक्ता निगम की वेबसाइट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लेटेस्ट खबरें