इंडिया न्यूज, सिरसा:
किसान संगठन हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लेते हुए किसान नेता विकल पचार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार को एक होटल में मोर्चा के नेताओं ने पत्रकारवार्ता भी की। बता दें कि ऐलनाबाद उपचुनाव में बुधवार को नया मोड़ आ गया। कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतार दिया है।