4 माह पहले भी भी 2 बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर चलाई थी गोलियां
प्रभजीत सिंह लक्की/यमुनानगर
Valmiki Leader Son Janu Shot Dead in Yamunanagar: यमुनानगर में वाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू की एक दर्जन हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जबकि उनके 3 अन्य साथियों को भी गोलियां लगी जो गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
वाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के पुत्र जानू पर करीब 4 माह पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था।
अब फिर जानू की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई है घटना उस समय हुई जब शुक्रवार रात करीब 12 बजे जानू व उसके साथी एक शादी समारोह से खाना खाकर बाहर निक रहे थे। इसी दौरान एक कार पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग शुरू कर दी।
जानू के सिर में गोलियां मारी गई, जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बावजूद 2 गोलियां और मारी गई। इसी दौरान जानू के 3 अन्य साथियों रजत, अनमोल व एक अन्य को भी गोलियां लगी। जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके से 10 खोल भी बरामद हुए हैं जबकि एक मैगजीन मिला है। मामला फिलहाल पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि जानू पर 30 दिसंबर को भी दो बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई थी। उस दौरान यह घटना दशमेश कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आए थे। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के नाम भी पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने उस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की।
25 अप्रैल 2020 को राजेंद्र वाल्मीकि के बड़े बेटे रमण बाल्मीकि की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमन ने 3 दिन पहले ही एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसने न्यायालय के माध्यम से जिला जेल में भेज दिया गया था। राजेंद्र बाल्मीकि ने इसको लेकर जेल पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे जिसकी जांच अभी तक की जा रही। Valmiki Leader Son Janu Shot Dead in Yamunanagar
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…
Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…
Amity University Girl Dance Viral Video: भारत में कई प्राइवेट संस्थान हैं। उनमें से एक…
India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…
Miraculous Benefits Of Mustard Oil: सरसों का तेल एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो गठिया,…
India News (इंडिया न्यूज), Justice Girdhar Malviya: महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र और इलाहाबाद…