हरियाणा

राज्यसभा चुनाव में एक दिन, कांग्रेस के लिए आसान नहीं है जीत की डगर

  • भाजपा-जजपा व निर्दलीय विधायकों को एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी
  • सीएम, डिप्टी सीएम व धनखड़ रहेंगे मौजूद

डॉ. रविंद्र मलिक, चंडीगढ़ : Haryana Rajya Sabha Elections राज्यसभा चुनाव में महज एक दिन का समय बचा है। राज्यसभा की एक सीट भाजपा के पक्ष में जानी तय है। लेकिन दूसरी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और कांग्रेस के अजय माकन के बीच मुकाबला है। इस एक सीट के लिए मुकाबले में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस दौरान इसी कड़ी नया घटनाक्रम जुड़ गया, भाजपा की तरफ से खुद के, जजपा व उसको समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों के लिए एक दिन का प्रशिक्षण शिविर रखा गया है जिसमें 9 जून को उनको चुनाव में वोट डालने व अन्य पहलुओं को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रशिक्षण शिविर में सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेशाध्यक्ष रहेंगे मौजूद

प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे। ये भी संभावना जताई जा रही है कि विधायकों को ट्रेनिंग के दौरान रिटायर्ड प्रोफेशनल अधिकारियों की सहायता भी ली जा सकती है।

कार्तिकेय को हरियाणवी होने का फायदा मिलना तय

Kartikeya Sharma

निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को चुनाव में हरियाणवी होने का फायदा मिलना तय है। उनके पिता विनोद शर्मा कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं। कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग का खतरा निरंतर बना हुआ है। भाजपा व जजपा के अलावा खुद सीएम मनोहर लाल भी कार्तिकेय शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जिसके चलते कांग्रेस की चिंता बढ़ी हुई है।

कांग्रेस में कुलदीप-किरण को लेकर असमंजस की स्थिति

कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग का खतरा निरंतर बना हुआ है। कुलदीप बिश्नोई निरंतर पार्टी से नाराज चल रहे हैं और उनको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ किरण चौधरी को लेकर भी कई तरह के कयास सामने आ रहे हैं। पार्टी की तरफ से कहा गया कि वो स्वास्थ्य कारणों के चलते रायपुर में नहीं आ सकी। उनकी तबीयत ठीक नहीं बताई गई। ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि वोटिंग वाले दिन भी ऐसी स्थिति बनी रही तो क्या होगा।

वहीं बिश्नोई ने 8 जून को एक बार फिर ट्वीट किया जिसको उनकी पार्टी से नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने लिखा कि कलियुग के महाभारत को जीतने के लिए खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है। माना जा रहा है कि कई अन्य पार्टी विधायकों में भी असंतोष है और निर्दलीय उम्मीदवार के साथ जा सकते हैं।

दोनों पक्षों की कोशिश कि वोट रद्द नहीं हो जाए

कांग्रेस ने जहां प्रशिक्षण शिविर के नाम पर कई दिन से विधायकों को रायपुर में रखा है तो वहीं भाजपा ने विधायकों के लिए भी एक दिन का ट्रेनिंग शिविर रखा है। कांग्रेस व भाजपा दोनों पक्षों की कोशिश ये है कि किसी भी हालत में किसी विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग या वोट बेकार नहीं जाए।

दोनों ही पक्षों में नए विधायक हैं जिनको राज्यसभा में वोटिंग का अनुभव नहीं है। ऐसे में उनको बताया जाएगा कि वोटिंग कैसे करनी है। राजनीतिक भाषा में कहें तो फोकस इस बात पर रहेगा कि विधायकों को वोटिंग से पहले दूसरी तरफ मन विचलन से रोकने के बारे में ट्रेनिंग दी जानी है।

विधायकों को प्राथमिकता चिन्हित करने बारे बताया जाएगा

भाजपा के कई विधायकों ने बातचीत में एक कॉमन बात बताई कि ट्रेनिंग शिविर में मुख्य रूप से फोकस इस बात पर रहेगा कि विधायकों को ये बताया जाए कि वोटिंग के दौरान पहली प्राथमिकता क्या हो और किस तरह से वोट करना है। ये बता दें कि कुल 90 विधायक हैं। इनमें से भाजपा के पास 40 और सहयोगी जजपा के 10 विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। वहीं 7 निर्दलीय हैं। हलोपा और इनेलो से 2 विधायक हैं।

हमें क्रॉस वोटिंग का डर नहीं है। सत्ता पक्ष के विधायकों की भी ट्रेनिंग होगी। हमारे पास सरप्लस वोट हैं। कई विधायक पहली बार चुनकर आए हैं और उनको ये नहीं पता है कि वोटिंग कैसे की जाती है। इसी को लेकर ट्रेनिंग जरूरी है। इसके अलावा ये तय किया जाएगा कि कौन विधायक हमारे उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को वोट करेगा और जो सरप्लस वोट होंगे, उनमें से कौन कौन समर्थित उम्मीदवार को वोट करेंगे।

जेपी दलाल, भाजपा विधायक व कैबिनेट मिनिस्टर

ये केवल एक दिन का प्रशिक्षण शिविर है। इसमें विधायकों को वोटिंग करने के तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी। हम कांग्रेस की तरह कई दिनों तक विधायकों को रिसोर्ट में नहीं रखते। वो अपने विधायकों की बाड़ेबंदी में जुटे हैं लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है। कांग्रेस निकाय चुनाव से भी भाग रही है।

ओपी धनखड़, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव से भी भाग रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें : कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, विधायकों को सैर कराने की तैयारी, विनोद शर्मा ने किया जीत का दावा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Harpreet Singh

Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

Recent Posts

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत का छज्जा गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…

3 hours ago

‘जनता को पसंद आया …’, पंजाब उपचुनाव के नतीजों को केजरीवाल ने बताया दिल्ली चुनाव का सेमीफाइनल; किया ये बड़ा दावा

India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…

3 hours ago

महाराष्ट्र्र चुनाव में मौलानाओं के फतवे का बीजेपी पर नहीं पड़ा कुछ असर, अब PM Modi देंगे ऐसी सजा 7 पुश्तें भी रखेंगी याद

Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…

3 hours ago

Himachal Politics: CM सुक्खू ने प्रियंका गांधी को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई, इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे

India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago

‘एक हैं तो नेक हैं…’, PM Modi की ये बात सुनकर खुशी से झूम उठे सीएम योगी, जानिए क्या है इसके मायने?

PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…

4 hours ago