India News Haryana (इंडिया न्यूज़),Vinesh Phogat: चुनाव आयोग ने पिछले दिनों हरियाणा में विधानसभा चुनाव और परिणाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। सभी दलो ने अपनी -अपनी चुनावी तैयारियां शुरु कर दी है। तैयारियों के बीच अब पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है। इसी को लेकर बुधवार को कांग्रेस के नेता दीपक बाबरिया ने विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को टिप्णी की है। दीपक बाबरिया ने बताया कि कि अगर विनेश विधानसभा चुनाव लड़ने का मन हैं, तो हम उनके इस फैसले का स्वागत करेंगे।
पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने के सवाल पर दीपक बाबरिया ने कहा है कि मुझको नहीं पता कि हमारे किसी नेता ने पहलवान विनेश फोगाट संपर्क किया है या फिर नहीं, लेकिन अगर उनकी इच्छा है कि विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं, तो हम उनका शानदार स्वागत करेंगे। और हम निश्चित रूप से उन्हें जगह देंगे। बाबरिया ने कहा कि आज की बैठक में हमने टिकट बाटने पर चर्चा की है और परसों हमारी एक बैठक हुई थी जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी थे।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि कोई भी खिलाड़ी देश का होता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था, उसी तरह विनेश फोगाट को भी नामांकित किया जाना चाहिए। भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट आहत हुई हैं, यह कदम उन्हें ठीक करने में मदद करेगा और इससे अन्य खिलाड़ी प्रेरित होंगे। हुड्डा ने कहा कि वह चाहते हैं कि विनेश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया जाए।
चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं, वोटों की गणना 4 अक्टूबर को होगी।
ये भी पढ़े: Delhi Crime: छात्रा ने खुद को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
India News UP (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार कर…
Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर…
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले-…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…