इंडिया न्यूज, अम्बाला :
Viresh Shandilya honored Amit Shah : ब्राह्मण महापंचायत एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने फिरोजपुर से भाजपा उम्मीदवार राणा गुरमीत सोढ़ी की मौजूदगी में सरदार पटेल के दूसरे रूप व कश्मीर से 370 का खात्मा करने के नायक भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह का पंजाब आगमन पर स्वागत किया व उन्हें ब्राह्मण महापंचायत की ओर से भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। शांडिल्य ने कहा गृह मंत्री अमित शाह को सम्मानित करने के बाद कहा कि अमित शाह भारत की एकता और अखंडता को मजबूत कर रहे है वह सराहनीय है ।

वीरेश शांडिल्य के समर्थन से पार्टी को मजबूती मिलेगी : गृहमंत्री अमित शाह Viresh Shandilya honored Amit Shah

वहीं शांडिल्य ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के माध्यम से पांच राज्यों में भाजपा को समर्थन दिया है । गृहमंत्री अमित शाह जे कहा कि ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के समर्थन से पार्टी को मजबूती मिलेगी । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि काशी कॉरिडोर,करतारपुर कॉरिडोर को लेकर मोदी ने जो काम किया वह सराहनीय,अतुलनीय व ऐतिहासिक है ।

उन्होंने कहा भारत मे 10 वर्ष तक सिख प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति रहे पर किसी ने छोटे साहिबजादों के बलिदान की गाथा बारे नहीं सोचा पर नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 26 दिसम्बर को वीर बलिदान दिवस मनाने का एलान जिससे पूरे विश्व तक छोटे साहिबजादों की शहादत की दास्तां पहुँची । उन्होंने कहा मोदी सर्व समाज के लिए मील पत्थर फैंसले ले रहे है जिसके लिए ब्राह्मण महापंचायत उन्हें नमन करता है ।

ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही राम राज्य हर प्रदेश में ला सकते है और मोदी द्वारा चलाए गए इस यज्ञ में ब्राह्मण महापंचायत बढ़-चढ़कर आहुति डालने का काम करेगा । वहीं शांडिल्य ने पांचों राज्यों के वोटरों से अपील की है कि जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगे अबकी बार भगवा लहरायेंगे ।

वहीं शांडिल्य ने आज फिरोजपुर में भाजपा उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंग सोढ़ी के पक्ष में दर्जनों जनसभाओं को संबाधित किया व इस कड़ी में भगवान परशुराम मंदिर,सनातन धर्म मंदिर,छत्तीस गली,अमृतसर गेट,दिल्ली गेट पर फिरोजपुर वासियों को मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की ।

Read More : Shree Cement Illegal Mining Continued मनमाने तरीके से पहाड़ों का सीना छलने करने में लगी है श्री सीमेंट

Connect Us : Twitter Facebook