होम / Faridabad: शहर में जलभराव, नाव चलाकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो

Faridabad: शहर में जलभराव, नाव चलाकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो

India News Editor • LAST UPDATED : September 11, 2021, 12:30 pm IST
एक दिन की बरसात ने खोली स्मार्ट सिटी के विकास की पोल : सुमित गौड़
इंडिया न्यूज, फरीदाबाद:

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में शनिवार को हुई बरसात के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया, जिसके चलते जन-जीवन  पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। कई कॉलोनियों व सेक्टरों में तो पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्मार्ट सिटी की इस बदहाली को लेकर सरकार को कांग्रेस ने अनोखे तरीफ से जगाने का प्रयास किया।

सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन से कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ और चेयरमैन राकेश भड़ाना नाव पर सवार होकर भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय तक पहुंचे और सड़कों पर हुए जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों से सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार का विकास एक दिन की बरसात में पूरी तरह से सड़कों पर आ गया है। इस सरकार में विकास केवल कागजों में हुआ है। उन्होंने कहा कि आज बरसात ने निगम प्रशासन के तमाम दावों को झुठला दिया है। शहर के पॉश सेक्टरों सहित कॉलोनियों में हालात बद से बदत्तर हो गए हं। सडकों पर कई-कई फुट पानी जमा होने के कारण लोगों के वाहन बंद हो गए। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और इस सरकार में विकास के नाम पर केवल और केवल भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करती है और आमजन को इस सरकार की सच्चाई से वाकिफ करवाने के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.