इंडिया न्यूज, अंबाला :
Weather Update : एनसीआर में सुबह और शाम हल्की ठंड देखने को मिल रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, मौसम का ये बदलाव रविवार को भी जारी रहेगा। यही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में भी शनिवार के साथ रविवार को मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। इस दौरान कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम के चलते दिल्ली के साथ हरियाणा के मौसम में भी बदलाव दिखेगा। इस बीच शनिवार को गरज-चमक हो सकती है, तो रविवार को हल्की बारिश की संभावना है।
हरियाणा में कैसा रहेगा माहौल (Weather Update)
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की वापसी से हरियाणा में 16 अक्तूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील, लेकिन खुश्क बना रहेगा। इस दौरान पश्चिमी व उतर पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी। इसके बाद 17 अक्तूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे हवा व गरज-चमक के साथ प्रदेश में रविवार और सोमवार को कई जिलों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हो सकती है।
मानसून की विदाई देरी से (Weather Update)
बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून की विदाई 13 दिन देरी से हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून पीरियड (1 जून से 30 सितंबर) तक माना जाता है, लेकिन इस बार मानसून 8 अक्तूबर तक रहा। वहीं, हरियाणा में इस दौरान 571।3 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि सामान्य बारिश(438।6 मिलीमीटर) से 30 फीसदी अधिक है।
केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में बारिश
वैसे तो मानसून अभी वापस जा रहा है, लेकिन दक्षिण भारत में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में अभी और बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार के अधिकांश भाग, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से मानसून हो रहा है। (Weather Update)
Also Read : RSS Chief Mohan Bhagwat ने पाक-चीन पर साधा निशाना, जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग शुरू होने पर जताई चिंता
Connect With Us : Twitter Facebook