छात्रों में ई-लर्निंग को (e-learning scheme) बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने ई-अधिगम योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए हैं। इंटरनेट के लिए छात्रों को सिएम कार्ड की व्यवस्था करवाई गई है लेकिन कुछ खंडों में विद्यार्थियों द्वारा पहचान पत्र उपलब्ध ना करवाने के कारण सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं हुए हैं।
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। छात्रों में ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने ई-अधिगम योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए हैं। इन टैबलेट्स में छात्रों को इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट के लिए छात्रों को सिएम कार्ड की व्यवस्था करवाई गई है लेकिन कुछ खंडों में विद्यार्थियों द्वारा पहचान पत्र उपलब्ध ना करवाने के कारण सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सिम कार्ड के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, केवल आईडी की वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के प्रांगण में जियो तथा एयरटेल द्वारा सोमवार से कैंप लगाने की व्यवस्था कर दी गई है ताकि सभी को सिम कार्ड दिया जा सके।
इसके साथ ही सभी टैबलेट में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट ( MDM) की व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थी अवांछित कंटेंट ना देख सके, इसके लिये एक्टिवेशन अनिवार्य है। हालांकि सभी टैबलेट वाईफाई से एनेबल हैं और अधिकतर विद्यार्थी इन्हें वाईफाई से जोड़कर चला सकते हैं।
यहां यह भी बता दें कि टैबलेट को बच्चों से वापस नहीं लिया जा रहा है, विद्यार्थी इनका प्रयोग कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है।
अगले सप्ताह से विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा प्रशिक्षकों की मैपिंग आरम्भ हो रही है तथा विभिन्न डैशबोर्ड भी रिपोर्टिंग के लिए समुचित कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 5 मई को कुल 119 केंद्रों पर टैबलेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें 21 जिलों में जिले स्तरीय कार्यक्रम और रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री डेटा के साथ टैबलेट दिए गए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले-जीएसटी संग्रहण में 16 प्रतिशत की बढौतरी, आगामी वर्ष के लिए 40 हजार करोड़ का लक्ष्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Why is the sim not getting activated with the free tablet
e-learning, e-learning scheme, what is e-learning scheme, SIM cards were given to students for internet, MDM, mobile device management,
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का…
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…