इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
World Boxing: सर्बिया के बेलग्रेड में होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग पुरुष चैम्पियनशिप के लिए 20 सितंबर तक आवेदन होना था, लेकिन अब इसकी तारीख 4 अक्टूबर तक और बढ़ा दी है। इससे अब चैम्पियनशिप का आयोजन कुछ समय के लिए टल गया है। इसलिए हरियाणा के बॉक्सरों को इस चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने की उम्मीद हो गई है। बता दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग पुरुष चैम्पियनशिप के लिए 28 अगस्त से 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की तारीख तय की गई थी। नवंबर तक चैम्पियनशिप होने की उम्मीदें जताई जा रही थी, जो अब दिसंबर तक टल गई हैं। इस चैम्पियनशिप में 13 भार वर्ग में मुकाबले होंगे। पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट को सीधे प्रवेश मिलना था। लेकिन अब समय अधिक होने पर नेशनल कैंप के बाद ट्रायल भी लिए जा सकेंगे।

हरियाणा के बॉक्सरों को मिलेगा लाभ : पंघाल

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने बताया कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले बॉक्सर को सीधे सर्बिया में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खेलने का अवसर मिलना था, लेकिन अब चैम्पियनशिप कुछ समय के लिए आगे टल गई है। इससे हरियाणा के बॉक्सरों को लाभ मिलेगा।

Also Read : Chatting से रोका तो पत्नी ने पति के तीन दांत तोड़े, पीटा भी

Connect With Us: Twitter facebook