इंडिया न्यूज, Haryana News। Suicide In Hisar : हिसार के सूर्य नगर के पास एक ही परिवार के 3 सदस्यों के द्वारा रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान ममता रानी पत्नी सोमबीर, 15 वर्षीय हार्दिक और 13 वर्षीय अनुष्का निवासी राजेंद्र एनक्लेव के रुप में हुई है। मृतक मां, बेटी और बेटा है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी एसएचओ नरेश ने बताया कि मृतका के पति सोमबीर वीएलडीए चिकित्सक है। सोमवार के बयान अनुसार शनिवार को वह लैपटाप लेकर आया। परंतु उसके बच्चे महंगा लैपटाप लेकर आने की डिमांड कर रहे थे। जबकि वह थोड़ा सस्ता लैपटाप करीब 30 हजार रुपये का लेकर आया। इसी बात को लेकर घर में पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा हो गया।
शाम को खाना बनाने के बाद नाराज पत्नी ममता रानी दोनों बच्चों को लेकर विद्युत नगर में अपने भाई के पास रहने की बात कहकर चली गई। जबकि वह घर पर ही रात को सो गया। सुबह जब उठा तो सोशल मीडिया पर सूचना मिलने पर उसे थोड़ा शक हुआ।
इस पर वह सूर्या नगर चौकी पहुंचा तो पुलिस ने उसे जीआरपी थाने में भेजा। इसके बाद उसने शव की शिनाख्त की। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसएचओ नरेश ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर धारा-174 की इत्तफाकिया कार्रवाई की है। शव का अग्रोहा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध ने बताया कि रविवार अल सुबह डेढ़ बजे हिसार से जयपुर की ट्रेन चलती है। जब ट्रेन हिसार से चली तो तीनों उसके आगे आ गए। तीनों के ट्रेन के आगे आने की सूचना ड्राइवर ने गार्ड को दी। इसके बाद गार्ड मौके पर आया और उसने हमें जानकारी दी। शवों को रेलवे लाइन से हटाकर साइड पर किया गया।
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…