महाराणा प्रताप के 482 जन्मोत्सव पर कार्यशाला का आयोजन
इंडिया न्यूज,कुरुक्षेत्र ।
महाराणा प्रातप के 482 वें जन्मोत्सव एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर पांच दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट आफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा 5 मई से 9 मई 2022 तक किया गया। कार्यक्रम के चौथे दिन 8 मई 2022 को जिला कारागार कुरुक्षेत्र में अपराध मुक्ति वैचारिक क्रांति अभियान एवं अपराध मुक्त समाज के निर्माण हेतु गीता दान कार्यक्रम किया गया। प्रेसिडेंट राम कृष्ण गोस्वामी ने कार्यक्रम के चौथे दिन वीर महाराणा प्रताप की वीरता का गुणगान किया ।
किस प्रकार उन्होंने हल्दी घाटी व चित्तौडगढ़ में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे । उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप हमेशा देश के लिए लड़ें । उनका नाम हमेशा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है । वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने सहभागिता की। विचार मंथन के दौरान कुछ प्रमुख सुझाव निकल कर आए जिसमें से प्रमुख रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम को संकाय सदस्यों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित कराना। भागवत गीता की शिक्षाओं को करिकुलम में शामिल करना एवं छात्रों के लिए हल्दीघाटी एवं चित्तौड़गढ़ के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करना शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में राम कृष्ण गोस्वामी फाउंडर प्रेसिडेंट, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, नई दिल्ली जुगल किशोर, केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं सामाजिक चिंतक, प्रोफेसर विकास चौधरी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट आफ यूनिटी एंड सोशल साइंसेज, डॉ गौरव सैनी, डॉ आशुतोष नंदी एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
महाराणा प्रताप के 482 जन्मोत्सव पर कार्यशाला का आयोजन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
यह भी पढ़ें: Rajasthan Central University में टीचिंग विभाग में आई भर्ती,कब तक करें आवेदन