इंडिया न्यूज, खरखौदा:
Wrestler Murder in Sonipat: बुधवार को हलालपुर गांव में एक महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव हलालपुर स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाली 22 वर्षीय पहलवान निशा दहिया और उसके भाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। अकादमी से कुछ दूरी पर नहर के पास उसके छोटे भाई का भी शव मिला है। जबकि वहीं पर निशा दहिया की मां को भी गोली लगी है। निशा की मां को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लेवल की महिला पहलवान थीं निशा दहिया Wrestler Murder in Sonipat

यहां स्पष्ट कर दें कि निशा दहिया स्थानीय लेवल की महिला पहलवान थीं और वह सोनीपत की रहने वाली थीं। इससे पहले कई मीडिया संस्थानों ने नाम में गलफहमी की वजह से रोहतक की रहने वाली नेशनल लेवल की निशा दहिया की हत्या की खबर चला दी थी। खबर चलने के बाद मीडिया के सामने आकर निशा दहिया ने अपनी हत्या का खंडन किया है। जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वह राष्ट्रीय लेवल की खिलाड़ी नहीं थी।

 

सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में हुई वारदात Wrestler Murder in Sonipat

हलालपुर गांव से नाहरी रोड पर करीब पांच साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी चल रही है। इसे रोहतक जिला के गांव बालंद निवासी पवन कोच चलाता है। अकादमी में आसपास के गांव के युवक-युवती कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। इसी अकादमी में हलालपुर निवासी 22 वर्षीय युवती निशा भी प्रशिक्षण ले रही थी। उसका 18 वर्षीय भाई सूरज उसे रोजाना मोटरसाइकिल से अकादमी में छोड़ने आता था। बुधवार को भी सूरज अपनी बहन निशा को छोड़ने आया था।

कोच पर लगा हत्या का आरोप Wrestler Murder in Sonipat

बताया जाता है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे अकादमी में निशा की और अकादमी से कुछ दूरी पर नहर पार करके हलालपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यही नहीं, नहर के पास ही इनकी मां धनपति को भी गोली मारी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धनपति को खरखौदा के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे पीजीआइ, रोहतक रेफर कर दिया गया है। फिलहाल गोली मारने का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है। पवन की पत्नी भी अकादमी में ही कोच थी। पुलिस के अनुसार, पवन कोच अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Read More: UP Gangrape Case सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति दोषी करार

Connect With Us : Twitter Facebook