India News (इंडिया न्यूज),Yamuna Nagar Diarrhea: हरियाणा के यमुनानगर जिले के मुकरामपुर गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है, जिससे अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 121 लोग बीमार हो गए हैं।

मुकरामपुर गांव में डायरिया का प्रकोप

गांव में पिछले तीन महीने से पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण गंदा पानी आ रहा था, जिसके चलते मुकरामपुर गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। वहीं लगातार इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। बता दें, कि इस बीमारी के चपेट में करीब 121 लोग बीमार हो गए हैं और वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं।

100 से ज्यादा लोग बीमार

गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी संबंधित अधिकारियों को पहले ही दे दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण अब 100 से ज्यादा लोग डायरिया के प्रकोप का शिकार हो गए हैं। उधऱ, 65 वर्षीय जैरनैल सिंह के भाई ने कहा कि गंदा पानी पीने की वजह से उनके भाई की मौत हो गई। अब, जब हालात गंभीर हो गए हैं, तो स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंचकर सैंपल ले रही हैं और मरीजों को दवाई दी जा रही है।

28 मरीजों का इलाज

एक अधिकारी के अनुसार, पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज की वजह से यह बीमारी तेजी से फैली है। वर्तमान में 28 मरीजों का इलाज निजी और सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। गांव के लोगों का आरोप है कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो यह स्थिति नहीं होती।

Ambala News: तीन राज्यों की महत्वपूर्ण कड़ी होगी नंगलडैम-तलवाड़ा-मुकेरियां रेल लाइन