हेल्थ

चीनी खाने से हो सकता है कैंसर का खतरा! Emraan Hashmi ने बेटे की बिमारी के बाद खोला राज

India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi: कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है। हालांकि आए दिन इसके नए मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीमारी ने बॉलीवुड के कई सितारों को अपने चपेट में ले लिया है। आज इस खतरनाक बीमारी के मामले रॉकेट की स्पीड में बढ़ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर इमरान हाशमी के बेटे अयान को भी 2014 में फर्स्ट स्टेज का कैंसर डायग्नोज मिला था। जिसके 5 साल बाद अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। लेकिन इस दौरान एक्टर को कैंसर की कई वजहों के बारे में पता लगा है जिससे उन्होंने पूरे घर से बाहर निकाल दिया है।

  • इमरान हाशमी ने बताई कैंसर की वजह
  • खाने की आदतों में करें सुधार

Anant-Radhika Honeymoon: ना सिंगापुर, ना दुबई हनीमून के लिए यहां जाएंगे अनंत-राधिका!

इमरान हाशमी ने बताई कैंसर की वजह

हाल ही में रिलीज हुई सीरीज शो टाइम के फर्स्ट सीजन का सेकंड पार्ट आ चुका है। सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कैंसर के कारण के बारे में कई ऐसी जानकारी बताई जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। अपनी बातचीत के दौरान एक्टर ने बीमारी के कारण और इससे बचने की सलाह दी है। अपने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि जब उनके बेटे अयान का कैंसर डायग्नोज हुआ तो उन्हें बहुत सारा ज्ञान इकट्ठा करना था। इस दौरान एक चीज जो ने पता लगी वह थी फैमिली में एक जेनेटिक हिस्ट्री होती है जो कैंसर का कारण बन सकती है। आप इसको कंट्रोल नहीं कर सकते मगर इससे लड़ सकते हैं। जिससे कैंसर के एनवॉयरोमेंटल कारण ठीक रखने होते हैं।

Radhika Merchant ही नहीं, परिवार के इन सदस्यों ने भी पहना फूल दुपट्टा

खाने की आदतों में करें सुधार

इमरान हाशमी के मुताबिक अपने खाने की आदत को सुधार, खुराक, हेल्थ लेवल, फिटनेस में मिलकर यह सारे कारण कैंसर को पैदा कर सकते हैं। अगर आपकी फैमिली हिस्ट्री में कैंसर का खतरा है तो आप इन चीजों को सही रखकर इस खतरे को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पता भी नहीं चलता कि हमारी डाइट में से कई सारी ऐसी चीजें हैं जो कैंसर का कारण बन सकती है।

इमरान हाशमी ने बताया कि शुगर कैंसर का एक बहुत बड़ा कारण है। जब हम इसके बारे में पता लगा तो हमने अपनी डाइट से शुगर को हटा दिया। हम घर पर किसी भी चीज में शुगर नहीं खाते हैं। एक रिसर्च में दोनों के बीच का एक खास रिश्ता बताया गया है।

इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट ने कहा कि अगर आप किसी भी डॉक्टर से पूछेंगे कि चीनी से कैंसर होता है तो उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए बताएं कि एक्सपर्ट में देखा है कि चीनी खाने से कैंसर के ट्यूमर की ग्रोथ तेज हो जाती है।

माता-पिता के खिलाफ जाकर ‘पांव की जूती’ फेम Jyoti Nooran ने की शादी, अब फैसले पर पछता रही है सिंगर

Babli

बबली रौतेला मनोरंजन,स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल विषय लेखन के क्षेत्र में एक पेशेवर हैं, जिनके पास एक साल से ज्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें फिल्मों, टीवी शो, संगीत और सेलिब्रिटी समाचारों से संबंधित आकर्षक और लुभावना विषय-वस्तु बनाने के लिए एक जाना-माना व्यक्ति बनाती है। बबली का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा विषय-वस्तु देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि लक्षित दर्शकों के साथ भी जुड़ती है। कहानी कहने के लिए बबली का जुनून और मनोरंजन और स्वास्थ्य की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखती है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

15 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

50 minutes ago