India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi: कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है। हालांकि आए दिन इसके नए मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीमारी ने बॉलीवुड के कई सितारों को अपने चपेट में ले लिया है। आज इस खतरनाक बीमारी के मामले रॉकेट की स्पीड में बढ़ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर इमरान हाशमी के बेटे अयान को भी 2014 में फर्स्ट स्टेज का कैंसर डायग्नोज मिला था। जिसके 5 साल बाद अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। लेकिन इस दौरान एक्टर को कैंसर की कई वजहों के बारे में पता लगा है जिससे उन्होंने पूरे घर से बाहर निकाल दिया है।
Anant-Radhika Honeymoon: ना सिंगापुर, ना दुबई हनीमून के लिए यहां जाएंगे अनंत-राधिका!
हाल ही में रिलीज हुई सीरीज शो टाइम के फर्स्ट सीजन का सेकंड पार्ट आ चुका है। सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कैंसर के कारण के बारे में कई ऐसी जानकारी बताई जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। अपनी बातचीत के दौरान एक्टर ने बीमारी के कारण और इससे बचने की सलाह दी है। अपने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि जब उनके बेटे अयान का कैंसर डायग्नोज हुआ तो उन्हें बहुत सारा ज्ञान इकट्ठा करना था। इस दौरान एक चीज जो ने पता लगी वह थी फैमिली में एक जेनेटिक हिस्ट्री होती है जो कैंसर का कारण बन सकती है। आप इसको कंट्रोल नहीं कर सकते मगर इससे लड़ सकते हैं। जिससे कैंसर के एनवॉयरोमेंटल कारण ठीक रखने होते हैं।
Radhika Merchant ही नहीं, परिवार के इन सदस्यों ने भी पहना फूल दुपट्टा
इमरान हाशमी के मुताबिक अपने खाने की आदत को सुधार, खुराक, हेल्थ लेवल, फिटनेस में मिलकर यह सारे कारण कैंसर को पैदा कर सकते हैं। अगर आपकी फैमिली हिस्ट्री में कैंसर का खतरा है तो आप इन चीजों को सही रखकर इस खतरे को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पता भी नहीं चलता कि हमारी डाइट में से कई सारी ऐसी चीजें हैं जो कैंसर का कारण बन सकती है।
इमरान हाशमी ने बताया कि शुगर कैंसर का एक बहुत बड़ा कारण है। जब हम इसके बारे में पता लगा तो हमने अपनी डाइट से शुगर को हटा दिया। हम घर पर किसी भी चीज में शुगर नहीं खाते हैं। एक रिसर्च में दोनों के बीच का एक खास रिश्ता बताया गया है।
इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट ने कहा कि अगर आप किसी भी डॉक्टर से पूछेंगे कि चीनी से कैंसर होता है तो उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए बताएं कि एक्सपर्ट में देखा है कि चीनी खाने से कैंसर के ट्यूमर की ग्रोथ तेज हो जाती है।
माता-पिता के खिलाफ जाकर ‘पांव की जूती’ फेम Jyoti Nooran ने की शादी, अब फैसले पर पछता रही है सिंगर
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…