होम / लहसुन की मदद से गायब होंगे सभी मस्से, फॉलो करें ये टिप्स

लहसुन की मदद से गायब होंगे सभी मस्से, फॉलो करें ये टिप्स

Deepika Gupta • LAST UPDATED : December 9, 2023, 6:01 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) How To Remove Warts From Face: हम लोग अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सब कुछ करते हैं, लेकिन अगर फेस पर मस्से निकल जाएं तो इसकी वजह से फेशियल ब्यूटी पर बुरा असर पड़ता है। आमतौर पर त्वाचा में मेलानिन के ज्यादा होने के कारण चेहरे पर बड़े मस्से निकल आते हैं, तो कई लोगों को पैदाइश के वक्त से इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घर बैठे ही कैसे अपने चेहरे से मस्से हटाएं।

अपनाएं ये तरीका

सबसे पहले आप लहसुन को छीलकर तीन या चार कलियां अलग कर लें। फिर इन कलियों को छुरी की मदद से छोटें-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर मस्से पर रखकर बैंडेज को चिपका दें। करीब 5 से 6 घंटे के लिए इसको लगा कर छोड़ दो और बाद में साफ पानी से फेसवॉश कर लें। अगर रेगुलर इस विधि को अपनाएंगे तो कुछ ही दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे।

लहसुन और प्याज का पेस्ट भी ट्राई करें 

चेहरे से मस्से हटाने के लिए आप लहसुन के साथ प्याज को मिक्स करें है। इन दोनों को पहले अच्छी तरह पीस लें और फिर इसका रस निचोड़ दें। अब इसे रुई की मदद से मस्से पर लगाएं और तकरीबन 20 से 30 मिनट तक रहने दें। बाद में साफ पानी से चेहरे को धो लें। ऐसे करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़े – Sidhu son wedding Photos : नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण ने इनायत संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT