होम / Almonds Be Beneficial For Health In Hinid

Almonds Be Beneficial For Health In Hinid

India News Editor • LAST UPDATED : November 19, 2021, 3:42 pm IST

Almonds Be Beneficial For Health In Hinid

बादाम में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो अच्छी सेहत के लिए उपयोगी हैं। बादाम का स्वाद सभी को भाता है। सेहत के लिए उपयोगी बादाम सर्दी में बॉडी को गर्म रखता है, साथ ही सेहत का भी ध्यान रखता है। कुछ लोग रोस्टेड बादाम खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग सूखे या फिर कुछ भीगोकर बादाम का सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों तरीकों से बादाम का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है? सेहत के लिए बादाम की उपयोगिता की बात की जाए तो भीगोकर बादाम का सेवन करना बेहद फायदेमंद है।
अगर आप सूखे बादाम या रोस्टेड बादाम खाते हैं तो इसमें मौजूद जिंक और आयरन का भरपूर फायदा आपकी बॉडी को नहीं मिलता। बादाम का सेवन करना चाहते हैं तो हमेशा भीगोकर उसका सेवन करें। कच्चे या रोस्टेड बादाम का सेवन करने से उसमें मौजूद फाइटिक एसिड नहीं हटता है, जो पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट पैदा करता है। आइये जानते हैं कि बादाम भिगोकर खाने से सेहत को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

भीगे हुए बादाम से वजन कंट्रोल करें (Almonds Be Beneficial For Health In Hinid)

भीगा हुआ बादाम खाने से बॉडी में लाइपेज जैसे कुछ इंजाइम रिलीज होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं। बादाम को भिगोकर खाने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है। भीगा हुआ बादाम वजन को कंट्रोल करने में असरदार है।

खास पोषक तत्वों का स्रोत्र (Almonds Be Beneficial For Health In Hinid )

बादाम को भिगोकर खाने से बॉडी को ज्यादा पोषक तत्व मिलते हैं। भीगे हुए बादाम में अशुद्धियां खत्म हो जाती हैं जो शरीर को कुछ खास पोषक तत्वों को एब्जॉर्व करने से रोकती हैं।

पाचन क्रिया में सहायक (Almonds Be Beneficial For Health In Hinid )

बादाम में एंटी-आक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है। बादाम को भिगोकर खाने से पाचन ठीक रहता है। बादाम भीगोने के बाद काफी मुलायम हो जाते हैं और इन्हें चबाना आसान होता है जिसकी वजह से इनके फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

दिमागी क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है (Almonds Be Beneficial For Health In Hinid)

बादाम में विटामिन ई काफी मात्रा में मौजूद होता है जो दिमागी क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। बादाम भिगोकर खाने से याददाश्त तेज होती है। इसके लगातार सेवन करने से याद्दाश्त और सीखने की क्षमता बढ़ती है।

Also Read :
RBI खुद कर सकती है अपनी डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी लांच

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.