Alum Benefits For Teeth: गलत खानपान के कारण आजकल हर कोई दांतों की सड़न से परेशान है। सही से ब्रश न करना और मुंह को साफ ने रखने से दांतों से बदबू आनी शुरू हो जाती है। फिटकरी के इस्तेमाल से दांतों की सड़न चुटकियों में दूर हो जाएगी। फिटकरी (Alum Benefits For Teeth) दांत और मसूड़े से खून आने की समस्या, मुंह की बदबू और दांतों की झनझनाहट को दूर करता है।
दांतों की समस्या कभी-कभी इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। दांतों की समस्या कैल्शियम की कमी से होती है। इन सबका इलाज है (Alum Benefits For Teeth) फिटकरी। फिटकरी के इस्तेमाल से दांत मोतियों की तरह से चमक उठेंगे।
Know about Alum Benefits For Teeth
दांतों से खून आना कैसे बंद करें
दांतों से खून आने की बीमारी को पेरिया भी कहा जाता है। इसके इलाज के लिए आपकों एक ग्राम फिटकरी 1 गिलास गर्म पानी में और एक चुटकी सिंधा नमक को मिलाकर दिन में कम से कम 3 बार कुला करना चाहिए। जिससे यह समस्या दूर होगी।
दांतो की सड़न होगी खत्म
दांतों में सड़न होना आजकाल एक आम बीमारी बन गई है। अधिकांश लोगों को कम उम्र में ही दांतों की समस्या हो जाती है। जिस कारण कई बार दांत बहुत जल्दी टूट जाते हैं। इसके उपचार के लिए आपको एक चुटकी सेंधा नमक, एक चुटकी दालचीनी पाउडर और एक चुटकी फिटकरी को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अपने दांत और मसूड़ों में मसाज करें और बाद में कुल्ला कर लें।
झनझनाहट में करे फिटकरी प्रयोग
अगर आपके दांतों में ज्यादा गर्म या ठंडा खाने से झनझनाहट होती है तो उसके उपचार के लिए फिटकरी के चूर्ण को गुनगुने पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करें, तो आपके दांतों की झनझनाहट ठीक हो जाएगी।
दांतों की कैविटी की दुश्मन हैै फिटकरी
कैविटी के कारण दांत काफी जल्दी खराब हो जाते हैं। तो कई बार दांत टूट जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी पाउडर में 5 ग्राम हल्दी पाउडर और पानी मिलाकर उसका पेस्ट दिन में कम 2 बार करें। कैविटी झट से दूर होगी।
Read Also : How To Get Rid Of Gas Constipation कब्ज, गैस और दस्त से बचाव
Read Also : अद्भुत अमृत फल है नोनी
Read Also : कोरोना के बाद Bone Death बनी खतरा